Advertisement
जीजा को घायल कर बाइक ले भागा
मोतिहारी : साले ने दोस्तों के साथ शराब की नशे में धुत्त होकर जीजा को बेरहमी से पीटा, उसके बाद जीजा की बाइक लेकर फरार हो गया. घटना बहुअरी पुल के समीप की है. घायल शिकारगंज के गोढिया हजार निवासी रम्भु सहनी को उठा राहगीरों ने अस्पताल पहंुचाया. घटना गुरूवार शाम की बतायी जा रही […]
मोतिहारी : साले ने दोस्तों के साथ शराब की नशे में धुत्त होकर जीजा को बेरहमी से पीटा, उसके बाद जीजा की बाइक लेकर फरार हो गया. घटना बहुअरी पुल के समीप की है. घायल शिकारगंज के गोढिया हजार निवासी रम्भु सहनी को उठा राहगीरों ने अस्पताल पहंुचाया. घटना गुरूवार शाम की बतायी जा रही है. घटना को लेकर रम्भु सहनी ने पुलिस कैम्प में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि बाइक नंबर बीआर05आर/2931 से गुरूवार शाम में चचेरा साला मुकेश सहनी के साथ पहले ससुराल गया. वहां से बहन के ससुराल चला गया.इस दौरान मुकेश सहनी बाइक लेकर बाजार की तरफ निकला.
काफी देर इंतजार करने पर उसको खोजने निकला तो बहुअरी पुल के पास उसको संतोष सहनी व गुड्डु सहनी के साथ बैठ शराब पीते देखा. नजर पड़ते ही मुकेश आग बबूला हो गया. उसने गाली देते हुए कहा कि यहां से चले जाओ. उससे बाइक की चाबी मांगा तो दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. पॉकेट से पांच हजार कैश छीन लिया, उसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिस कैम्प प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए शिकारगंज थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement