21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप कर्मियों को दिया जायेगा मोबाइल

निर्णय . शहर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा शहर की साफ-सफाई को पटरी पर लाने के उद्देश्य से नप प्रशासन ने कर्मियों को मोबाइल से लैस करेगा़ सुरक्षा के ख्याल से शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे. नया ऑडिटोरियम बनेगा व इंडोर स्टेडियम को अपग्रेड किया जायेगा़ सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा. […]

निर्णय . शहर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

शहर की साफ-सफाई को पटरी पर लाने के उद्देश्य से नप प्रशासन ने कर्मियों को मोबाइल से लैस करेगा़ सुरक्षा के ख्याल से शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे. नया ऑडिटोरियम बनेगा व इंडोर स्टेडियम को अपग्रेड किया जायेगा़ सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा.
मोतिहारी : शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुस्त करने के लिए नगरपालिका कर्मियों को मोबाइल से लैस करेगा. वही सुरक्षा के लिहाज से शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. जनहित में शहरी व्यवस्थाओं को अपग्रेड करने की दिशा में इस तरह के पहल पर शनिवार को नप बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया. जिसपर सभी पार्षदों ने मुहर लगायी. बोर्ड की मासिक बैठक मुख्य सभापति प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुयी.
शहर में इंडोर स्टेडियम, ऑडिटोरियम या गेस्ट हाउस निर्माण को लेकर मांगी गयी रिपोर्ट पर भी विचार हुआ. पार्षदों की सहमति से शहर के टाउन हॉल स्थित परिसर में अधिक क्षमता का नया ऑडिटोरियम निर्माण एवं निर्मित इंडोर स्टेडियम को अपग्रेड करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया. कर्मियों को मोबाइल से लैस करने की चर्चा के दौरान सफाई से जुड़े तमाम सफाई कर्मी, वाहन चालक एवं जमादार तक करीब तीन सौ कर्मियों को मोबाईल से लैस करने पर सहमति बनी. बैठक में एक हजार से 15 सौ रुपये तक का मोबाइल खरीदने की मंजूरी दी गयी. नप की व्यवस्थाओं को बढ़ाने के साथ बिजली एवं बल्ब की मरम्मत के साथ वाहनों की सफाई के लिए सर्विसिंग सेन्टर का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया.
वेडिंग जोन निर्माण पर हुयी चर्चा: शहर स्थित प्रस्तावित वेडिंग जोन निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि से अतिक्रमण खाली करा निर्माण कार्य शुरू कराये जाने का निर्णय लिया गया. वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया.
वार्ड की समस्याओं से कराया अवगत : बैठक में पार्षद संतोष कुमार ने वधशाला के निर्माण कराने, सड़क किनारे अनियंत्रित वाहन पार्किग के विरुद्ध कार्रवाई करने, पार्षद सावित्री देवी ने वार्ड के विकास मित्र पर आदेश नहीं मानने, पार्षद रीता देवी ने वार्ड में अतिक्रमण के कारण नाला की सफाई नही होने, पार्षद आशुतोष शुक्ला ने वार्ड स्थित चांदमारी चौक पर जल जमाव होने एवं कर्मी के साथ एमएलसी द्वारा मारपीट करने का मामला उठाया. वही पार्षद संजीव सिंह ने वार्ड की सफाई में कर्मियों की संख्या बढाने एवं पार्षद मदन मोहन मिश्र ने नियमित कूड़ा का उठाव वार्ड में नही होने की शिकायत दर्ज कराते हुए व्यवस्था को ठीक करने की मांग की. पार्षद मणिभूषण श्रीवास्तव ने अपने वार्ड के एनएच से माचिस फैक्ट्री जाने वाली मुख्य पथ को मोटरेबल बनाने एवं सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की.
बैठक में हुए शामिल: मौके पर ईओ महेश्वर प्रसाद सिंह, सीटी मैनेजर, पार्षद सिकन्दर चौरसिया, रीता देवी, संजीव सिंह, मदन मोहन मिश्रा, कमल मुखिया, रंजीत कुमार, राजकुमारी देवी, रमा शंकर श्रीवास्तव, रमेश कुमार सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.
पार्षदों ने कहा – नहीं उठता कूड़ा
वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था पर पार्षदों ने असंतोष जताया. कई पार्षदों ने बैठक में नियमित तौर पर कूड़ा का उठाव नहीं होने की शिकायत की. वही कई वार्ड के सफाई कर्मी को दूसरे काम में लगाये जाने से कार्य प्रभावित होने की बात रखते हुए वार्ड की सफाई में कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की.
सूअर की समस्या पर उठाये सवाल: शहर में आवारा सूअर से फैल रही गंदगी एवं बीमारी की शिकायत पर मुख्य पार्षद ने चिन्हित सुअर पालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.
नगर परिषद की मासिक बोर्ड की हुयी बैठक
अधिक क्षमता के ऑडिटोरियम का होगा निर्माण
इंडोर स्टेडियम को किया जायेगा अपग्रेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें