दहशत. नहीं थम रही चोरी की वारदात, रतजगा कर रहे लोग
हनुमानगढ़ी में है व्यवसायी का मकान
छोटे भाई के घर का ताला तोड़ने का प्रयास
नहीं मिली सफलता, दोनों का घर है आसपास
मोतिहारी : शहर के हनुमानगढी मुहल्ला में चोरों ने व्यवसायी राजेश कुमार के घर का ताला तोड़ नकद सहित करीब तीन लाख का आभूषण गायब कर दिया. चोरों ने व्यवसायी के सगे भाई दिनेश कुमार के घर का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना शुक्रवार रात की है. घटना को लेकर श्री कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि दोनों भाई का मकान आसपास में ही है.
भगनी की शादी में दोनों भाईयों का परिवार पकड़ीदयाल चला गया था. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ 10 हजार नकद व करीब तीन लाख का आभूषण चुरा लिया. उन्होंने बताया कि छोटी बेटी शादी में पकड़ीदयाल नहीं गयी थी. बड़े भाई के पास थी. शनिवार की सुबह बच्चों के साथ घर गयी तो मेन गेट का ताला टुटा हुआ देख रोने लगी. आसपास के लोग इकठ्ठे हो गये. घर के अंदर जाकर सभी कमरा सहित आलमीरा का ताला टुटा था.
सारा समान कमरे में बिखरा हुआ था. उनके घर से चोरों ने एक पीस सोने का हार, तीन पीस अंगुठी, दो पीस नथीया, एक पीस टीका, दो पीस कान की बाली, हनुमानी लॉकेट, चांदी का सिक्का आठ पीस सहित करीब तीन लाख का आभूषण चोरी की है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है.
