लापरवाही. बोर्ड की तर्ज पर दुकान व मकानों में लगे हैं जेनेरेटर के मीटर
Advertisement
विद्युत बोर्ड के समानांतर शहर में कायम है बिजली व्यवस्था
लापरवाही. बोर्ड की तर्ज पर दुकान व मकानों में लगे हैं जेनेरेटर के मीटर शहर में बिहार स्टेट होल्डिंग कॉरपोरेशन के नियम के विरुद्ध शहर में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विभाग के शब्दों में शहरी क्षेत्र में यह नियम विरुद्ध है. मोतिहारी : बिहार स्टेट विद्युत बोर्ड होल्डिंग कॉरपोरेशन के समानांतर शहरी […]
शहर में बिहार स्टेट होल्डिंग कॉरपोरेशन के नियम के विरुद्ध शहर में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विभाग के शब्दों में शहरी क्षेत्र में यह नियम विरुद्ध है.
मोतिहारी : बिहार स्टेट विद्युत बोर्ड होल्डिंग कॉरपोरेशन के समानांतर शहरी क्षेत्र में हो रही है बिजली आपूर्ति. इस सबके बावजूद विभागीय अधिकारी अनजान है. मजे की बात तो यह है कि निजी व्यसायिक जेनेरेटर संचालकों का अपना पोल नहीं है फिर भी बाजार के अलावे शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जा रही है.
यही नहीं, दुकानदार या मकान मालिक बिजली की चोरी नहीं करें, इसके लिए बिजली विभाग की तरह ही जेनेरेटर संचालकों के द्वारा निजी इलेक्टॉनिक मीटर लगाया गया है और प्रति माह बिल भी दिया जाता है. भले ही बिजली विभाग समय से बिल नहीं दे, लेकिन अपने उपभोक्ता से जेनेरेटर संचालक समय से बिल देकर राशि की वसूली भी कर लेते हैं.
क्या है नियम
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है वहां व्यावसायिक जेनेरेटर चलाया जा सकता है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में व्यावसायिक जेनेरेटर चलाना नियम विरुद्ध है. यही नहीं, शहरी क्षेत्र में बिहार पावर होल्डिंग कॉरपोरेशन के अलावे भुगतान के आधार पर बिजली आपूर्ति का अधिकार किसी को नहीं है .
बिजली के खंंभों से गुजरे हैं जेनेरेटर के तार
इन क्षेत्रों में लगे हैं व्यावसायिक जेनेरेटर
शहर के प्रधान पथ स्थित पानी टंकी से छतौनी तक आपूर्ति की जाती है. इसके अलावे बलुआ क्षेत्र में भी हैं ऐसे जेनेरेटर. मीना बाजार पानी टंंकी, प्रधान पथ, उर्दू व हिंदी पुस्तकालय के आस-पास लगे हैं. जहां से बोर्ड के द्वारा बिजली आपूर्ति कटने के साथ निजी व्यवस्था से आपूर्ति आरंभ हो जाती है. यह विभाग के लिए भले ही गलत हो, लेकिन उपभोक्ताओं को इस गरमी में बिजली कटने पर राहत जरूर देती है.
दुकान में एक साथ लगे सरकारी व निजी बिजली मीटर.
आधे दर्जन व्यावसायिक जेनेरेटर संचालित
पोल से गुजरी जेनेरेटर की तार कभी भी बन सकती है खतरनाक
क्या कहते हैं अधिकारी
शहरी क्षेत्र में जेनेरेटर से व्यावसायिक उपयोग करना नियम विरुद्ध है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मीटरों की भी जांच होगी कि कौन से और किसके आदेश से निजी मीटर लगाया गया है. इसके लिए टीम गठित कर जांच के साथ कार्रवाई की जायेगी .
सुदर्शन राम, कार्यपालक अभियंता मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement