Advertisement
बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार
मोतिहारी : छतौनी पायल सिनेमा चौक के पास से चोरी की अपाची बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश पकड़े गये. पुलिस ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों बाइक चोर को दबोच लिया. उसने जब पूछताछ शुरू हुई तो शहर के दर्जन भर बाइक चोरी […]
मोतिहारी : छतौनी पायल सिनेमा चौक के पास से चोरी की अपाची बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश पकड़े गये. पुलिस ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों बाइक चोर को दबोच लिया.
उसने जब पूछताछ शुरू हुई तो शहर के दर्जन भर बाइक चोरी का परत दर परत खुलासा होते चला गया. गिरफ्तार चोर छतौनी मठियाडीह मुहल्ले का राजा कुमार उर्फ मुन्ना व चंदन कुमार है. दोनों ने स्वीकार किया है कि उनके पास से बरामद अपाची बाइक चोरी की है. साथ ही शहर के अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकारी है.
गिरफ्तार दोनों शातिरों ने गिरोह के कई सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है. पुलिस उनके नामों को गोपनीय रखते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों ने पूछताछ में नेपाल व गोपालगंज के अपने नेटवर्क का खुलासा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement