मोतिहारी : हरसिद्धि के गोविंदापुर ग्रामीण बैंक लूट कांड में गिरफ्तार अपराधियों ने अय्यासी के लिए अपराध में कदम रखा था. गिरफ्तार सभी अपराधी सम्पन्न परिवार के है. उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है. उनका शराब पीना,महंगा मोबाइल रखना, ब्रांडेड कपडे व जुते पहनना शौक है. उनकी एक नहीं चार-पांच गर्ल फ्रेंड भी है.
गर्ल फ्रेंड द्वारा मंहगे गिफ्ट आइटम की डिमांड भी उनको अपराध के दलदल में ढकेलते चला गया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनका प्रतिदिन का खर्च लगभग पांच हजार है. अय्यासी बढती चली गयी, लेकिन आमदनी का कोई रास्ता नहीं था. परिवार वाले पॉकेट खर्च देते भी थे तो उससे काम नहीं चलता था.
यहीं कारण है कि पढाई छोड़ अय्यासी पर खर्च होने वाले पैसों के लिए हथियार उठा लिया. अपराध की शुरूआती दौर में गिरफ्तार सभी अपराधी पहले जेल भी जा चुके है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि सभी अपराधियों की दोस्ती जेल में हुई थी. वहीं पर एक संगठित गिरोह बनाया, उसके बाद जेल से जमानत पर छुटने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने लगे.
उन्होंने कहा कि बैंक लूट कांड में गिरफ्तार सभी अपराधी सात से आठ महीना के अंदर जेल से जमानत पर छुटकर बाहर आये थे. इनका कनेक्शन दुसरे जिले के अपराधियों से भी है. आसपास के जिलों में भी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. उसका पता लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बैंक लूट की घटना के बाद गोपनीय ढंग से वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान शुरू किया गया तो एक-एक अपराधियों की पहचान होती गयी. हृयूमन इंटेलिजेंस का भी सहयोग लिया गया. अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. बहुत से संदिग्ध नंबर मोबाइल में दर्ज है. एक-एक मोबाइल नंबर की पड़ताल की जा रहीहै.
बैंकलूट में अधिवक्ता की गाड़ी का हुआ इस्तेमाल :
गोविंदापुर ग्रामीण बैंक लूटने में अपराधियों ने गायत्री नगर मुहल्ला के एक अधिवक्ता की गाडी का इस्तेमाल किया था. पुलिस के अनुसार, चालक अपने मालिक से झुठ बोला कि स्कारपियो भाडा पर ले जाना है. एक दिसंबर सुबह को स्कारपियो लेकर निकला, उसके बाद अपराधियों को बैंक के पास उतार दिया. जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो अपराधियों को छोड स्कॉिर्पयो लेकर फरार हो गया. मालिक के दरवाजे पर स्कॉिर्पयो लगाने बाद से ही लापता है. स्कॉिर्पयो को बैंक लूट में इस्तेमाल करने के लिए चालक को रवि राज ने सेट किया था. चालक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.