मोतिहारी : मोतिहारी-अरेराज मुख्य पथ स्थित इआइएल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस्टर्न (प्र्रा0)आइटीआइ लक्ष्मीपुर गदरिया को गुणवत्तापूर्ण कार्यशाला, आइटी लैब, क्लास रूम, लाइब्रेरी एवं शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा आइएसओ 9001:2008 प्रदान किया गया है़
संस्थान के निदेशक उमेशचंद्र प्रसाद बिक्कल एवं तकनीकी निदेशक सुनिल कुमार ने बताया कि इस्टर्न आइटीआइ पूर्वी चंपारण की प्रथम संस्थान है, जिसे आइएसओ प्रमाण पत्र मिला है़ संस्थान के सचिव संजीव कुमार वर्मा उर्फ बब्लू जी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं प्रशिक्षण देने के लिए सभी अनुदेशकों का आभार प्रकट किया है तथा पूर्वी चंपारण एवं बिहार में तकनीकी शिक्षण को बढावा देने का संकल्प लिया़