मोतिहारी : रामगढवा थाना अंतर्गत सतपीपरा गांव के श्यामाकांत महतो को चाकू मार घायल कर दिया गया, उसके बाद सादे स्टॉप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करा उसका हाथ तोड़ दिया गया.
उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि गांव से अपने दुकान पर जा रहा था. मदन राय बांध के पास तीन बाइक पर सवार सुजीत महतो, दिपेंद्र महतो, रामबच्चन महतो, रामेश्वर महतो, दिलीप महतो, सुमन महतो व रंजीत महतो ने रास्ते में मारपीट की.