मोतिहारी : लोक आस्था के पर्व छठ के मौके पर खरना पूजा के करीब 36 घंटे बाद छठ व्रती लोग अन्न जल ग्रहण करते हैं . इस दौरान उपवास व कार्य बोझ के कारण बीपी व मधुमेह रोगियों के लिए कभी- कभी विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है .
इसको ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर ने शहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों वरीय चिकित्सक डा. आशुतोष शरण, डा. टी .पी सिंह, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा. आर के पी शाही आदि से व्रतियों के स्वास्थ्य केिए राय ली जो निम्न प्रकार है . उपवास के कारण गैस्टिक रोगियों को परेशानी हो सकती है . इसके लिए खरना के दिन प्रसाद लेने के बाद गैस की दवा जरूर ले लें .