Advertisement
खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची से गरीबों के नाम गायब
धालभूमगढ़ : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन धालभूमगढ़ शाखा की बैठक बुधवार को वन विश्रामागार में सुनील नाथ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची से गरीबों के नाम गायब है. खाद्यान्न वितरण के समय जरूरत मंद लाभुक पीडीएस दुकानों में भीड़ लगा रहे हैं. खाद्यान्न वितरण में […]
धालभूमगढ़ : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन धालभूमगढ़ शाखा की बैठक बुधवार को वन विश्रामागार में सुनील नाथ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची से गरीबों के नाम गायब है. खाद्यान्न वितरण के समय जरूरत मंद लाभुक पीडीएस दुकानों में भीड़ लगा रहे हैं. खाद्यान्न वितरण में परेशानी हो रही है. डोर स्टेप डेलीवरी व्यवस्था में एमओ पीडीएस दुकानों तक निजी जिम्मेवारी में खाद्यान्न नहीं पहुंचा रहे हैं. दुकानदारों को भाड़ा लगाकर खाद्यान्न का उठाव करना पड़ रहा है. अब तक 14 माह का भाड़ा बकाया है.
निर्णय लिया गया कि पीडीएस दुकानदार सूची में संसोधन होने तक अक्तूबर माह से खाद्यानन का उवाव नहीं करेंगे. धोती-साड़ी का वितरण नहीं करेंगे. एक प्रतिनिधि मंडल एमओ को मांग पत्र सौंपेंगे. बैठक में अश्विनी सीट, अजीत रविदास, सालखान हांसदा, भवानी महतो, सुकरा मुंडा, टेकचांद मित्तल, सत्य रंजन दास, कामो मुर्मू, शेख अब्दुल, विजय महतो, उमेश टुडू, सुधीर मंडल, आरती सोरेन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement