14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

रक्सौल : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर 10-रक्सौल विधानसभा के पर्यवेक्षक एस आर ब्रहृमने की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई. बैठक के दौरान पर्यवेक्षक श्री ब्रहमने ने बारी-बारी से थाना क्षेत्रवार चुनाव की […]

रक्सौल : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर 10-रक्सौल विधानसभा के पर्यवेक्षक एस आर ब्रहृमने की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई.

बैठक के दौरान पर्यवेक्षक श्री ब्रहमने ने बारी-बारी से थाना क्षेत्रवार चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई, शस्त्र सत्यापन, छापेमारी, गिरफ्तारी आदि से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया. वहीं चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया.

इस दौरान सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चुनाव से संबंधी सभी प्रकार के कार्य तय समय अवधि में पूरा कर लेना है. मौके पर एसडीओ श्रीप्रकाश, डीएसपी राकेश कुमार, इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद, हरैया थानाध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद, महुआवा थानाध्यक्ष कुमार वैभव, माधव, छौड़ादानो थानाध्यक्ष ,पलनवा थानाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें