14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जिले में हो हेमू की प्रतिमा : एमएलसी

मोतिहारी : महाराजा हेमचंद्र साह हेमू के विजय दिवस एवं रौनियार महासभा का महासम्मेलन सीताराम मार्केट जानपुल में हर्षोल्लास से मनाया गया व पूर्जा अर्चना तथा भव्य भंडारन का आयोजन हुआ़ सम्मेलन में भारी संख्या में रौनियार परिवार के सदस्यों ने भाग लिया़ इस समारोह में राष्ट्रीय तथा प्रदेश के अधिकारीगण उपस्थित थे़ जिन्होंने अपने […]

मोतिहारी : महाराजा हेमचंद्र साह हेमू के विजय दिवस एवं रौनियार महासभा का महासम्मेलन सीताराम मार्केट जानपुल में हर्षोल्लास से मनाया गया

व पूर्जा अर्चना तथा भव्य भंडारन का आयोजन हुआ़ सम्मेलन में भारी संख्या में रौनियार परिवार के सदस्यों ने भाग लिया़

इस समारोह में राष्ट्रीय तथा प्रदेश के अधिकारीगण उपस्थित थे़

जिन्होंने अपने समाज के बारे में जानकारी दी कि समाज किस तरह आर्थिक, शिक्षित, राजनीतिक रूप से समृद्ध हो़ इस समारोह में उपस्थित राजेश गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता एमएलसी ने आह्वान किया कि समाज रौनियार परिवार एकता बनाने एवं राजनीतिक क्षेत्र में आने का प्रयास करें.
रौनियार महासभा के तरफ से मांग की गयी कि सरकार रौनियार को अतिपिछडा समाज में शामिल करें, जो पहले से मांग रही है और सभी जिले में हेमू जी की प्रतिमा स्थापित करायें.
इस समारोह में राष्ट्रीय भगवान प्रसाद, लीला गुप्ता, कृष्ण कुमार आजाद, संजय कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार, डीसी गुप्ता, रमेश गुप्ता, ई़ राजू जी, सुमन कुमार, देवनारायण गुप्ता, अशोक सम्राट, अधिवक्ता रामबाबू प्रसाद गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता आदि ने अपने-अपने विचार रखा़ मंच संचालन मणि कुमार ने किया़
सुदामा प्रसाद ने मंच की अध्यक्षता किया़ धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता ने किया़ इस कार्यक्रम की जानकारी रौनियार महासभा के प्रवक्ता डाॅ सुधीर कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें