मामला डीलर से पांच लाख रंगदारी मांगने का
Advertisement
राशि वसूल करने गया रंगदार धराया
मामला डीलर से पांच लाख रंगदारी मांगने का जितौरा कालेश्वरी बाजार से हुई गिरफ्तारी मधुबन : रंगदारी की राशि वसूल करने आये एक अपराधी को पुलिस बुधवार को थाना क्षेत्र के जितौरा कौलेश्वरी बाजार से रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़ाये अपराधी की पहचान जितौरा के संतोष सहनी के रूप मे हुई है. रंगदारों द्वारा भेजा […]
जितौरा कालेश्वरी बाजार से हुई गिरफ्तारी
मधुबन : रंगदारी की राशि वसूल करने आये एक अपराधी को पुलिस बुधवार को थाना क्षेत्र के जितौरा कौलेश्वरी बाजार से रंगे हाथ दबोच लिया.
पकड़ाये अपराधी की पहचान जितौरा के संतोष सहनी के रूप मे हुई है. रंगदारों द्वारा भेजा गया था, जो पुलिस के बिछाये जाल में फंस गया.
पुलिस स्थानीय थाने मे पूछताछ कर रही है. छापेमारी मे दारोगा रघुनंदन राम व कंचन कुमार सिंह शामिल थे. दारोगा कंचन कुमार सिंह ने बताया कि विगत छह अगस्त को थाना क्षेत्र के रोहुआ मान निवासी डीलर सुरेन्द्र सिंह के मोबाइल 9162110603 पर अपराधियो ने 9523985938 से पांच लाख की रंगदारी मांगी व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
इसके बाद अपराधियों ने आठ सितंबर को 9155740201 से रंगदारी मांगी, जिसके बाद श्री सिंह स्थानीय थाने 22 सितंबर को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध व कांड संख्या 302/15 दर्ज कराया.
इधर पुलिस को पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना दी. पुलिस के कहे अनुसार एक नियत राशि पर मामला तय हुआ. जिसके बाद अपराधियों ने रुपये लेकर जितौरा कौलेश्वरी बाजार पर बुलाया. जहां पर पुलिस सादे वेश मे मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement