11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम के सामान को छात्रों ने पकड़ा, हंगामा

बेतिया/ नौतन : राजकीय मध्य विद्यालय कुंजली नौतन में महृयान भोजन की सामग्री चुराना रसोइयों को महंगा पड़ गया है. चुरायी गयी सामग्री को विद्यालय में अन्यत्र जगह पर देख छात्र भड़क गये व हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे छात्र रसोइयों को हटाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे छात्रों को प्रधानाध्यापक […]

बेतिया/ नौतन : राजकीय मध्य विद्यालय कुंजली नौतन में महृयान भोजन की सामग्री चुराना रसोइयों को महंगा पड़ गया है. चुरायी गयी सामग्री को विद्यालय में अन्यत्र जगह पर देख छात्र भड़क गये व हंगामा करने लगे.

हंगामा कर रहे छात्र रसोइयों को हटाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे छात्रों को प्रधानाध्यापक नंदलाल राम ने समझा-बुझाकर शांत कराया व शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर रसोइयों पर कार्रवाई करने की बात कही.

तब जाकर छात्र शांत हुए व पठन-पाठन शुरु हुआ. हुआ यूं कि प्रति दिन की भांति बुधवार को विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आये. इसी बीच कुछ छात्रों ने एमडीएम का चावल, दाल व आलू छुपा कर अन्यत्र रखा देखा.
तब छात्रों ने रसोइया गौदी देवी, चिन्ता देवी, बिन्दा देवी व शांति देवी से पूछा. जब उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया,तो छात्र आक्रोशित हो गये व हंगामा करने लगे. छात्रों का
आरोप था कि विद्यालय बंद हो जाने के बाद उक्त चारों रसोइया विद्यालय आती हैं, चावल, दाल व आलू को चुरा ले जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें