18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के नक्सल प्रभावित इलाके में शुक्रवार की रात नक्सलियों के विरुद्घ विशेष छापेमारी अभियान चला़ यह अभियान मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए चलाया गया़ इस दौरान पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव से नक्सली नथुनी साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की […]

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के नक्सल प्रभावित इलाके में शुक्रवार की रात नक्सलियों के विरुद्घ विशेष छापेमारी अभियान चला़ यह अभियान मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए चलाया गया़

इस दौरान पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव से नक्सली नथुनी साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी़ वह हाल ही में जमानत पर छूटा है़ हिरासत में लिये गये नक्सली नथुनी को कड़ी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया़ एएसपी अभियान राजीव कुमार ने बताया कि नक्सली प्रभावित इलाके के सभी महत्वपूर्ण सड़कों के साथ मुजफ्फरपुर जिले से जुड़ने वाले तमाम सड़कों की रात भर जांच पड़ताल की गयी.

कुछ विशेष प्वाइंट पर नाका लगाया था, जहां वाहनों की जांच, संदिग्ध लोगों की तलाशी व सत्यापन किया गया़ जो नक्सली जेल में या फरार है, उनके साथ-साथ जमानत पर छूटे नक्सलियों के घरों पर छापेमारी की गयी़ सीआरपीएफ व एसएससबी के सहयोग से जिला पुलिस ने रात 10 बजे से विशेष अभियान शुरू किया जो सुबह सात बजे तक चला़ उन्होंने बताया कि सिसहनी से नक्सली नथुनी साह को हिरासत में लिया गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है़
यहां बताते चलें कि नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दिन 25 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया था़ पुलिस को ऐसी सूचना थी कि नक्सली किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं रैली में जाने वाले वाहनों को भी निशाना बनाये जाने की सूचना थी़
शहर में सुरक्षा व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त
शहर में भी सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम दिखा़ रेलवे स्टेशन, सरकारी व निजी बस स्टैंड के भीड-भाड़ वाले इलाकों में मेटल डिटेक्टर के साथ जांच अभियान चला़ रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय, स्नानागार, शौचालय व बाइक स्टैंड में जांच पड़ताल की गयी़ एनएच पर मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाली सभी वाहनों की तलाशी ली गयी़ खास कर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस की विशेष नजर थी़
सेंट्रल जेल में दिखी विशेष चौकसी
सेंट्रल जेल मोतिहारी में विशेष चौकसी दिखी़ बंदियों की गतिविधि के साथ-साथ उनसे मिलने आने वाले मुलाकातियों की तलाशी ली गयी़ जेल में मुख्य द्वार पर ही मुलाकतियों की तलाशी लेकर अंदर जाने दिया जा रहा था़ शुक्रवार की रात जेल प्रशासन ने सघन तलाशी अभियान चलाया़ इस दौरान कोई आपतिजनक समान बरामद होने की सूचना नहीं है़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel