19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 कर्मियों का तबादला

मोतिहारी : मोतिहारी कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न प्रखंडों व अंचलों में पदस्थापित लिपिक व राजस्व कर्मी संवर्ग के 11 कर्मियों का तबादला डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को किया है़ डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद के अनुसार लिपिक संवर्ग में अमित कुमार को जिला आपूर्ति शाखा से मधुबन प्रखंड, विनोद कुमार प्रसाद को सदर अनुमंडल से फेनहारा अंचल,अर्जुन […]

मोतिहारी : मोतिहारी कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न प्रखंडों व अंचलों में पदस्थापित लिपिक व राजस्व कर्मी संवर्ग के 11 कर्मियों का तबादला डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को किया है़
डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद के अनुसार लिपिक संवर्ग में अमित कुमार को जिला आपूर्ति शाखा से मधुबन प्रखंड, विनोद कुमार प्रसाद को सदर अनुमंडल से फेनहारा अंचल,अर्जुन प्रसाद को मधुबन प्रखंड से जिला राजस्व, राज रंजन को जिला स्थापना से मेहसी अंचल, राजीव कुमार को पताही से जिला आपूर्ति शाखा, किशोर प्रसाद को चकिया से जिला गोपनीय, राजस्व कर्मी संवर्ग में विनय सत्संगी को तुरकौलिया अंचल से सदर अंचल, सुंदेश्वरी राम को चकिया से मोतिहारी अंचल, मनोज पांडेय को मोतिहारी अंचल से मधुबन अंचल और मदन प्रसाद को मोतिहारी अंचल से संग्रामपुर अंचल स्थानांतरित किया गया है़
स्थानांतरित कर्मियों को शीघ्र योगदान का निर्देश डीएम ने दिया है़ उधर, स्वास्थ्य विभाग में सीएस के तबादला व निलंबन संबंधित आदेश को जांच टीम की रिपोर्ट के बाद तीन कर्मी के तबादले को रद्द कर दिया गया है़ जांच टीम के अधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि तीन कर्मियों के तबादला आदेश को रद्द करने के साथ चकिया की एएनएम आशा कुमारी का तबादला चकिया से सुगौली कर दिया गया है़
इधर, सीएस डॉ मीरा वर्मा ने बताया कि सिमरत कांड में जांच में विलंब को ले कर्मी मोहम्मद जिक्रउल्लाह का जवाब संतोषप्रद नहीं है़ ऐसे में उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई संभव है़ एएनएम आशा कुमारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ प्रपत्र क के गठन का आदेश दिया गया है़ रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें