21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर फटा, छह लोग घायल

शहर के तेलियापट्टी मुहल्ले की घटना, लगा जैसे बम फटा हो मोतिहारी : शहर के तेलियापट्टी मुहल्ला में सोमवार की सुबह नारायण साह के घर गैस सिलिंडर विस्फोट में परिवार के छह लोग घायल हो गय़े घर की दीवार में दरार पड़ गयी, जबकि दरवाजे के परखच्चे उड़ गय़े पड़ोसियों ने घायलों को रहमानिया नर्सिग […]

शहर के तेलियापट्टी मुहल्ले की घटना, लगा जैसे बम फटा हो
मोतिहारी : शहर के तेलियापट्टी मुहल्ला में सोमवार की सुबह नारायण साह के घर गैस सिलिंडर विस्फोट में परिवार के छह लोग घायल हो गय़े घर की दीवार में दरार पड़ गयी, जबकि दरवाजे के परखच्चे उड़ गय़े पड़ोसियों ने घायलों को रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया, जहां सबकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है़ सिलिंडर विस्फोट की सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की़ इस दौरान नारायण साह के आवासीय परिसर में गैस रिफिलिंग के कारोबार का खुलासा हुआ है़
इधर, रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर विस्फोट की सूचना पर एमओ शिवशंकर प्रसाद ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल की़ उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्य अरविंद कुमार का बयान दर्ज किया़ श्री कुमार ने गैस रिफिलिंग के कारोबार से इनकार करते हुए एमओ को बताया है कि पाइप लिकेज होने के कारण खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में आग पकड़ लिया और जोरदार आवाज के साथ सिलिंडर विस्फोट कर गया़ इस घटना में नारायण साह के साथ शंकर साह, शिवजी प्रसाद, मनिका देवी, राहुल कुमार व रोहित कुमार घायल है़
रोहित, राहुल व शंकर साह की हालत काफी चिंताजनक बनायी जा रही है़ नगर पुलिस का कहना है कि सूचना पर पहुंचने के बाद पता चला कि नारायण साह के घर में दर्जनों गैस सिलिंडर रखा हुआ था, जो घटना के बाद घर से निकाल दूसरी जगह छुपाया गया़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि सही कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है़
जोरदार आवाज से मची अफरातफरी
गैस सिलिंडर फटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी़ कुछ देर के लिए लोगों को लगा कि कहीं बम फटा है, क्योंकि जिस इलाके की घटना है, उसमें बड़े-बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठान हैं
लोगों को अपराधियों द्वारा बम विस्फोट की आशंका को लेकर थोड़ी देर के लिए घरों में दुबके रहे, लेकिन जैसे ही पता चला कि नारायण साह के घर में गैस सिलिंडर फटा है, लोग घरों से निकल घटनास्थल की तरफ दौड़ पडे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें