Advertisement
महिला पर धारदार हथियार से वार, मरा समझ खेत में फेंका
मोतिहारी : संग्रामपुर थाना अंतर्गत मिश्र ग्राम में हरेंद्र यादव की पत्नी दया देवी पर धारदार हथियार से हमला कर मरा हुआ समझ खेत में फेंक दिया गया़ परिजन शव फेंके होने की सूचना पर खेत में पहुंचे, उसकी सांस चल रही थी़ परिजन आनन-फानन में दया देवी को सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसका […]
मोतिहारी : संग्रामपुर थाना अंतर्गत मिश्र ग्राम में हरेंद्र यादव की पत्नी दया देवी पर धारदार हथियार से हमला कर मरा हुआ समझ खेत में फेंक दिया गया़ परिजन शव फेंके होने की सूचना पर खेत में पहुंचे, उसकी सांस चल रही थी़ परिजन आनन-फानन में दया देवी को सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है़
इस संबंध में हरेंद्र यादव ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर अपने सगे भाई ओमश्री यादव सहित उसकी पत्नी शीला देवी व पुत्री मनीषा कुमारी को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि खेत देखने जा रही थी़
रास्ते में घेर आरोपियों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर मरा हुआ समझ खेत में फेंक दिया़पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए संग्रामपुर थाना भेजा जायेगा़
संपत्ति हड़पने के लिए भाई को पीटा
मोतिहारी. बंजरिया थाना अंतर्गत अंबिका नगर मुहल्ला में संपत्ति हड़पने की नीयत से सगे भाई ने अभिषेक कुमार तिवारी व उसकी पत्नी प्रीति देवी को बेरहमी से पीट घायल कर दिया़ घायल दंपति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ इस संबंध में अभिषेक ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर चितरंजन कुमार तिवारी व उसकी पत्नी रंजना देवी को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि चितरंजन अपराधी प्रवृत्ति का है़
घर से निकालने के लिए उसने पत्नी के साथ मिल कर मारपीट की़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement