सुगौली : रामबाबू के परिवार वालों के लिए सोमवार की काली रात भयावह थी. परिजन यह सोचने पर मजबूर हैं कि घटना कैसे घटी. सुगौली बाजार के पश्चिम स्थित एनएच 28 ए स्थित अंकुर वर्णवाल के मकान में हर रोज के तरह सोमवार की रात रामबाबू अपनी किराये की दुकान में हिसाब- किताब कर रहे थ़े
रात आठ बजे के आसपास हथियारबंद अपराधियों ने उसकी दुकान मे घुस कर गोली मार दीं. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया़
मोतिहारी : आइएमए की आपात बैठक मंगलवार को आइएमए हॉल में हुई. बैठक में डॉक्टरों पर हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी घोर निंदा की गई. डॉ पंकज गुप्ता के अपहरण, डॉ आर बी चौधरी का अपहरण के बाद हत्या के विरुद्ध में सभी सदस्यों ने दुख व रोष व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए हर संभव लड़ाई करने को आइएमए तैयार है.
आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ डी नाथ ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सचिव डॉ बी के पांडेय, डा सीबी सिंह, डॉ मेजर अशोक कुमार, डॉ प्रभात प्रकाश, डॉ दिलीप कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉ पुष्कर कुमार सिंह, डा विभु परशर.
डॉ खुशबु कुमारी, डॉ अतुल कुमार, डॉ उदय नारायण सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ विजय आदि उपस्थित थे. बैठक में आइएमए बिहार की गया में आयोजित मार्च एवं हड़ताल के बारे में जानकारी दी गयी. सभी सदस्यों ने हर प्रकार की लड़ाई के लिए सहमति जतायी, सदस्यों ने कहा कि बिहार इकाई के दिशा-निदेश का इंतजार किया जा रहा है.
