Advertisement
ट्रैक्टर की ठोकर से दो किशोर घायल, एक रेफर
सिकरहना : कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा बाजार के समीप ट्रैक्टर से ठोकर लगने से शुक्रवार को दो साइकिल सवार किशोर घायल हो गये. साइकिल सवार बच्चा गुरहेनवा गांव निवासी ललन सिंह का 15 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार और पप्पू कुमार है़ मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोनों अपनी बहन की शादी का […]
सिकरहना : कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा बाजार के समीप ट्रैक्टर से ठोकर लगने से शुक्रवार को दो साइकिल सवार किशोर घायल हो गये. साइकिल सवार बच्चा गुरहेनवा गांव निवासी ललन सिंह का 15 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार और पप्पू कुमार है़
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोनों अपनी बहन की शादी का कार्ड देने अपने संबंधी चिरैया प्रखंड के रामपुर जा रहा था़ इसी बीच मेसौढ़ा बाजार के समीप ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. इसमें राजीव गंभीर रुप से घायल हो गया और उसका साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है़
वहीं पप्पू आंशिक रूप से जख्मी है़ दोनों घायलों को लोगों ने इलाज कि लिए ढाका रेफ रल अस्पताल में भरती कराया़ जख्मी राजीव को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफ र कर दिया गया है़ पुलिस ने ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त साइकिल को जब्त कर लिया है़ मामले में किसी प्रकार का आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है़
पकड़ाया चालक फरार
मधुबन. प्रखंड मुख्यालय स्थित एफएफसी के गोदाम से गेहूं की कालाबाजारी के लिए ट्रक से ले जाने के दौरान पकड़ाये दो चालकों में एक चालक पुलिस व भीड़ को चकमा देकर भागने मे सफल रहा़ गुरुवार को अवैध से रूप मधुबन गोदाम से दो ट्रक सहित चालकों को पकड़ा था. दोनों ट्रकों पर कुल 324 बोरा गेहूं लदा था़ मामले में बीडीओ सुनील कुमार ने चालक रूचा यादव राजापुर थाना कोटवा, समसुद्दीन उर्फ राजू मिया कोन्हिया थाना चकिया निवासी व संजय मोदी गोदाम मैनेजर को आरोपित किया है़
गेहूं पकड़ने में शामिल अमरेश कुमार उर्फ श्याम कुशवाहा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व एजीएम पर भी कालाबाजारी मे शामिल रहने का आरोप थाने में आवेदन देकर लगाया है़ हलांकि बीडीओ ने जांच के दौरान ट्रकों में 273 बोरी गेहूं होने की बात कही है़ डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि गोदाम भी सत्यापन किया जा रहा है़
जमीन विवाद में घायल
गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया़ जख्मी का इलाज अरेराज रेफ रल अस्पताल में कराया जा रहा है़ जानकारी के अनुसार, मझरिया गांव के जयप्रकाश यादव व उमेश ठाकुर के बीच जमीन विवाद में नोकझोंक हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गयी़.
इसमें उमेश ठाकुर व उनके अन्य समर्थकों ने जयप्रकाश यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया़ जख्मी श्री यादव के आवेदन पर उमेश ठाकुर, विनोद ठाकुर व जयप्रकाश ठाकुर सहित दस लोगों के खिलाफ मलाही थाना में आरोप लगाया गया है़ मलाही थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement