Advertisement
विवाद में तीन घायल
हिंसक झड़प में आधा दर्जन घायल मोतिहारी : घोड़ासहन थाना अंतर्गत महुआई मुर्शिदाबाद गांव में मंगलवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई़ दोनों तरफ से लाठी-डंडा चला. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गय़े एक पक्ष के राघो राय, जयनारायण राय व योंगेद्र पंडित की हालत नाजुक है़ […]
हिंसक झड़प में आधा दर्जन घायल
मोतिहारी : घोड़ासहन थाना अंतर्गत महुआई मुर्शिदाबाद गांव में मंगलवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई़ दोनों तरफ से लाठी-डंडा चला. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गय़े एक पक्ष के राघो राय, जयनारायण राय व योंगेद्र पंडित की हालत नाजुक है़
उन्हें रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया गया है़ जबकि दूसरे पक्ष के हीरा साह व अन्य का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है़ घायल जयनारायण के अनुसार, उसने योंगेद्र पंडित से जमीन खरीदी है़ उस जमीन पर हीरा साह कब्जा करना चाहता है़ मंगलवार की रात करीब एक बजे हिरा साह, बुनी साह, राजकुमार साह, रामप्रवेश साह, नरेश साह व रमेश साह हरवे-हथियार से लैस होकर जमीन पर झोंपड़ी बनाने पहुंच़े इस दौरान खटखट की आवाज पर योगेंद्र की नींद खुल गयी़ उसने पहुंच कर उनलोगों का विरोध किया.
इस कारण मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया़ हल्ला सुनकर राघो राय व जयनारयण राय पहुंचे, उनके साथ, जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई़ जयनारायण ने 30 हजार नकद व मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है़ थानाध्यक्ष राजेष कुमार ने बताया कि एक पक्ष के हीरा साह ने आवेदन दिया है, जबकि दूसरा पक्ष मोतिहारी में इलाज करा रहा है़ उसके द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement