14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा

शहर में पिछले 48 घंटे में चोरों ने चार जगहों पर मचाया उत्पात, फैली सनसनी मोतिहारी : शहर में पुलिस का परफॉरमेंस काफी खराब है़ चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है, लेकिन न तो चोर पकड़े जा रहे है और न हीं चोरी की घटना को रोकने का कोई प्रयास हो रहा है़ पिछले […]

शहर में पिछले 48 घंटे में चोरों ने चार जगहों पर मचाया उत्पात, फैली सनसनी
मोतिहारी : शहर में पुलिस का परफॉरमेंस काफी खराब है़ चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है, लेकिन न तो चोर पकड़े जा रहे है और न हीं चोरी की घटना को रोकने का कोई प्रयास हो रहा है़ पिछले 48 घंटे के मंदिर सहित अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने सनसनी फैला दी़
बलुआ दुर्गा मंदिर से चोरों ने मां दुर्गा का नथिया, टीका एंप्लीफायर चुरा लिया़ वहीं गांधी नगर रमना मुहल्ला में आलोक जायसवाल के मकान का ताला तोड़ करीब एक लाख का सामान गायब कर दिया़ इसके अलावे कोल्हुअरवा डायमंड जिम के सामने से मठिया डीह के राजकुमार साह की बजाज प्लसर बाइक नंबर बीआर06यू/4996 व श्रीकृष्ण नगर से मठिया जिरात निवासी अधिवक्ता प्रेमचंद्र पांडेय की बाइक एचआर20पी/6537 चोरों ने बाइक चुरा ली़ चोरी की चारों वारदात पिछले 48 घंटा के भीतर हुई है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि सभी मामलों की छानबीन की जा रही है़
बहुत जल्द गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया जायेगा़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलुआ दुर्गा मंदिर से रविवार की रात चोरों ने मां दुर्गा का नथिया, टिका सहित एंप्लीफायर चुरा लिया़ पुजारी सुबह में पूजा करने गये तो उन्हें घटना की जानकारी हुई़
वहीं गांधी नगर रमना मुहल्ला के आलोक जायसवाल लखनऊ इलाज कराने गये है़ घर में ताला लगा हुआ है़ इस बीच चोरों ने ताला तोड़ टीवी, जनरेटर, गैस सिलिंडर सहित अन्य समान चुरा लिया़ उनके दामाद ए कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दी है़ श्री जायसवाल के आने पर चोरी गये सामानों का पता चलेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें