Advertisement
सेल्स मैनेजर की मौत!
मोतिहारी : शहर के स्टेशन रोड स्थित अनामिका होटल में एचएमटी ट्रैक्टर कंपनी के सेल्स मैनेजर शाहिन अख्तर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ नगर पुलिस ने शनिवार को होटल के कमरा नंबर 415 का गेट तोड़ उनका शव बरामद किया़ वह पटना के फुलवारी सरीफ मौलाना आजाद नगर एफसीआइ रोड का रहने वाला […]
मोतिहारी : शहर के स्टेशन रोड स्थित अनामिका होटल में एचएमटी ट्रैक्टर कंपनी के सेल्स मैनेजर शाहिन अख्तर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ नगर पुलिस ने शनिवार को होटल के कमरा नंबर 415 का गेट तोड़ उनका शव बरामद किया़ वह पटना के फुलवारी सरीफ मौलाना आजाद नगर एफसीआइ रोड का रहने वाला थ़े यहां कंपनी के काम से आये थ़े उनके कमरे से एक बैग व सूटकेश बरामद हुआ है़ उसमें कुछ दवाईयां, शराब की बोतल व कपड़े मिले हैं.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी़ दवाईयां व शराब की बोतल को जब्त कर लिया गया है, उसकी जांच करायी जायेगी़
इधर होटल के मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि एचएमटी ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मी शशि शर्मा शुक्रवार की शाम छह बजे साहिन अख्तर को लेकर होटल पहुंच़े उनके नाम से होटल का कमरा नंबर 415 की बुकिंग करायी गयी़ रात में साहिन व शशि साथ में खाना खाये, उसके बाद शशि वापस चला गया, जबकि साहिन अख्तर कमरे को अंदर से बंद कर सो गय़े सुबह आठ बजे तब उनका कमरा नहीं खुला़
दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया गया, उसके बाद ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मी शशि शर्मा व उदय पांडेय को बुलाया गया़ उनके आने के बाद 9:30 बजे नगर थाना को सूचना दी गयी़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, दारोगा धर्मजीत महतो व ओपी राम दलबल के साथ पहुंच़े पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर बिछावन पर साहिन मृत पड़े हुए थ़े
होटल वाले ने दिया था खाना
एचएमटी ट्रैक्टर कंपनी के मैनेजर साहिन अख्तर ने अमानिका होटल के मैनेजर को रात के खाने का ऑडर दिया़ होटल मैनेजर ने बताया कि ऑर्डर के अनुसार, खाना में रोटी सब्जी दी गयी़ एक ही प्लेट में साहिन व शशि ने खाना खाया़ उसके बाद शशि वापस चले गय़े
खाने के साथ चला शराब का दौड़
होटल के कमरा नंबर 415 में साहिन ने खाना के साथ शराब भी पीया़ उसके बैग से शराब का खुला बोतल मिला है़ उस बोतल में एक चौथाई शराब बचा हुआ है़ पुलिस का कहना है कि शराब का खुला बोतल मिलना साबित कर रहा है कि साहिन ने रात में शराब पीया, जो बच गया उसे अपने बैग में रख लिया़
पहाड़पुर : अरेराज-बेतिया मार्ग पर मटिआरवा चौक के पास सड़क दुर्घटना में नौ वर्षीय बच्चे की मौत शनिवार को हो गयी़ मृतक हिमांशु कुमार मनकरिया निवासी तारकेश्वर प्रसाद का पुत्र था़ हिमांशु चौक पर समान खरीदने जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो, जिसका नंबर बीआर06/8533 ने ठोकर मार दी़ ग्रामीणों ने घायल बच्चे को बेतिया अस्पताल भेजा,
वहीं बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफ ल रहा़ ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो का पीछा कर लखनीपुर गांव के पास पकड़ा़ बोलेरो चालक का नाम विनोद राम है, जो शिकारपुर थाना का रहनेवाला है़ पुलिस गाड़ी को जब्त कर चालक को जेल भेज दी है़ मृतक के पिता तारकेश्वर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इधर पटना रेफ र कर दिया ,रास्ते में ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement