Advertisement
आज मशाल जुलूस, कल करेंगे पुतला दहन
रक्सौल : मुख्यमंत्री होश में आयो, शिक्षा मंत्री हाय-हाय, हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो आदि नारों के साथ शनिवार को तीसरे दिन नव नियोजित शिक्षकों ने अपना जुलूस प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान शिक्षकों ने मोटर साइकिल जुलूस निकाली व प्रखंड के विद्यालयों को बंद कराया. इसके बाद शिक्षकों की टोली बीआरसी […]
रक्सौल : मुख्यमंत्री होश में आयो, शिक्षा मंत्री हाय-हाय, हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो आदि नारों के साथ शनिवार को तीसरे दिन नव नियोजित शिक्षकों ने अपना जुलूस प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान शिक्षकों ने मोटर साइकिल जुलूस निकाली व प्रखंड के विद्यालयों को बंद कराया.
इसके बाद शिक्षकों की टोली बीआरसी कार्यालय पहुंच कर ताला बंदी कर प्रदर्शन किया. संघ का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष मनिन्दर सिंह ने कहा कि जब तक सरकार के द्वारा समान काम के लिए समान वेतन की घोषणा नहीं होगी शिक्षा नियमावली में संशोधन नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं श्री सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की दो रंगी नीति का जवाब इस महा आंदोलन से देना है. मौके पर अनीता कुमारी, मीना कुमारी, इन्दू कुमारी, विजय कुमार सिंह, अनील कुमार श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद, संतोष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे. बता दें कि अपनी मांगों के समर्थन में नवनियोजित शिक्षक का लगातार तीसरे दिन भी जारी रहने से प्रखंड क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे है. बच्चे विद्यालय तो पहुंच रहे है लेकिन शैक्षणिक कार्य नहीं होने से घर वापस लौट जा रहे है. शिक्षकों के हड़ताल से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है.
आदापुर : स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र पर शनिवार को धरना देते हुए नियोजित शिक्षकों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री चौबे ने बताया कि अगर हमारे राज्यव्यापी आंदोलन के बाद भी बिहार सरकार शिक्षकों के हित में फैसला नहीं लेती है तो आगामी 13 अप्रैल की संध्या शांतिपूर्ण कैंडिल मार्च निकाला जायेगा. साथ ही 14 अप्रैल को शिक्षा मंत्री पीकेशाही का पुतला दहन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार लाठी-डंडे के बल पर हमारी मांगों को दबाने की साजिश कर रही है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में हमे अपनी एकता नहीं टूटने देनी है. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है.
तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सिकंदर आजम, दीपक कुमार, बचू अली, आलोक कुमार सिंह, सुनील कुमार भारती, सफी अज्जमा खां, अरविन्द पाण्डेय, सोनालाल कुशवाहा, अतिकरुरहमान, विनोद सिंह, उपेन्द्र दूबे, रेणू सिंह, किरण देवी, कुमारी सीमा, इंदू कुमारी, संजीव यादव, रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement