Advertisement
अग्निकांड में घायल बच्चे की मौत
चिरैया : थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में विगत नौ अप्रैल को लगी भीषण अगिAकांड में घायल बच्चा रसूल मियां का पुत्र रेयाज सात वर्ष की मौत शनिवार को इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में हो गयी़ विदित हो कि इस अगिAकांड में चार बच्चे बुरी तरह झूलस गये थे तथा छह व्यक्तियों का घर सहित […]
चिरैया : थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में विगत नौ अप्रैल को लगी भीषण अगिAकांड में घायल बच्चा रसूल मियां का पुत्र रेयाज सात वर्ष की मौत शनिवार को इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में हो गयी़ विदित हो कि इस अगिAकांड में चार बच्चे बुरी तरह झूलस गये थे तथा छह व्यक्तियों का घर सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी़
रेयाज के मौत होने से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है़ वहीं मृतक के मां सहानी खातून व दादा मकबूल मियां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है़ वहीं मृतक के दादी सफ ातून खातून ने अपने पोता के मौत से उसका भी बुरा हाल हो गया है़
रोते-रोते बेहोश हो जा रही है़ होश आने पर कहती है कि हम कटनी करे न जाइती तो हमरा पोता आग से बच जाइत़ घटना के बारे में बताया जाता है कि जब आग घर में लगी तो मृतक साहित घायल नुर्शीद आलम पांच वर्ष, भोला पांच वर्ष व रूस्तम छह वर्ष घर में सोया था और मृतक व घायल के माता व पिता गेहूं की कटनी करने बाहर चले गये थ़े घटना के समय घर पर कोई भी परिवार नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है़ इधर घटना की खबर सुनते ही स्थानीय सरपंच नारद पासवान व पैक्स अध्यक्ष अंकुर कुमार पहुंच कर मृतक के परिवारों को सांत्वना देने में जुटे हुए है़
अगलगी में आधा दर्जन घर जले
बनकटवा : प्रखंड क्षेत्र के इनरवा- फुलवार पंचायत अंतर्गत गोढिया गांव में शनिवार को करीब दस बजे अचानक लगी आग में करीब आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. घटना की जानकारी देते हुए पूर्व प्रमुख सह प्रखंड राजद अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि अगलगी में भोला राय, चन्द्रिका राय, पन्नालाल राय का गैर आवासीय फूस का घर, जबकि सूरज राय का आवासीय फूस का घर जल कर राख हो गया.
घर में रखे अनाज कपड़ा, लकड़ी, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, सहित रुपये भी स्वाहा हो गये. अगलगी में हजारों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. धू-धू कर जल रहे आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने पम्प सेट को तालाब में जोड़कर पानी पटाया, जिससे आग पर काबू पाया गया. मौके पर मौजूद विक्रम यादव, बुन्नीलाल राय, पारसनाथ प्र0, सुबोध कुमार, प्रमोद राय सहित कई लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement