Advertisement
केंद्र जनहित के कार्यक्रमों में कर रहा कटौती
मोतिहारी : किसान विरोधी भूमि अधिनियम अध्यादेश, मनरेगा राशि में कटौती, खाद्य सुरक्षा अधिनियम व देश के नौजवानों के साथ-साथ आम जनता भी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति से पूर्ण रूप से अवगत हो चुकी है़ विगत यूपीए सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 70 हजार करोड़ रुपया किसानों का कर्ज ही माफ […]
मोतिहारी : किसान विरोधी भूमि अधिनियम अध्यादेश, मनरेगा राशि में कटौती, खाद्य सुरक्षा अधिनियम व देश के नौजवानों के साथ-साथ आम जनता भी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति से पूर्ण रूप से अवगत हो चुकी है़
विगत यूपीए सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 70 हजार करोड़ रुपया किसानों का कर्ज ही माफ नहीं किया, बल्कि मनरेगा, स्वच्छता मिशन, शहरी आवास के लिए राजीव गांधी आवास योजना समेत 16 सूत्री जनहित योजनाओं को लागू कर देश की जनता को आत्मनिर्भर व विकासशील करने की दिशा में पहल की थी. लेकन मोदी सरकार उद्योगपतियों को निजी लाभ पहुंचाने के लिए संसद में चर्चा न कर अध्यादेश द्वारा जनहित कार्यक्रमों में कटौती कर रही है़. इस कारण बाध्य होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नालंदा से चंपारण तक पदयात्रा करने को बाध्य होना पड़ा.
ये बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल के हवाले से पार्टी के मीडिया प्रभारी बबन पांडेय ने जिलाध्यक्ष के केसरिया, संग्रामपुर, अरेराज, का दौरा करने के बाद विज्ञप्ति जारी कही़ उन्होंने बताया कि पदयात्रा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ कांग्रेस सांसद राज बब्बर, बिहार कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा समेत अनेक केंद्रीय व प्रदेश नेता आगामी 12 अप्रैल को चंपारण पहुंच रहे है़ मौके पर पूर्व विधायक सुरेश कुमार मिश्र, इरफ ानुल हक खां, प्रफुल्ल कुंअर, दिग्विजय सिंह, डॉ एनएन तिवारी, ओसैदुर्रहमान खां, बच्ची पांडेय, पिंकू सिंह मौजूद थे.
16 को बिहार विस का घेराव
चिरैया. महादेव साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड के सभी टोला सेवकों की बैठक हुई़ अध्यक्षता टोला सेवक के प्रखंड सचिव धर्मेद्र कुमार ने की. जबकि संचालन कमल बैठा ने किया़ बैठक में आगामी 16 अप्रैल को बिहार विधानसभा का घेराव करने पर विस्तृत चर्चा की गयी व दिशा-निर्देश दिया गया़ वहीं प्रखंड के सभी टोला सेवकों को पटना चलने का आह्वान भी कियागया़
प्रखंड सचिव श्री कुमार ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल को भी बैठक का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सिकेंद्र कुमार बैठा, बच्चन बैठा, संजय बैठा, ओमप्रकाश रजक, नवलकिशोर बैठा, अनिल कुमार रजक, नागेंद्र बैठा, लालदेव मांझी सहित प्रखंड के सभी टोला सेवक उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement