Advertisement
प्राथमिकी में पदाधिकारियों की हत्या व हथियार छिनने के प्रयास का लगा आरोप
मोतिहारी : घोड़ासहन की घटना में उप्रदवियों पर हत्या की नीयत से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला व हथियार छीनने के प्रयास का आरोप लगा है़ सिकरहना एसडीओ कुमार स्वप्लिन के आवेदन पर रक्सौल जीआरपी में दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर टाइगर फोर्स संस्था […]
मोतिहारी : घोड़ासहन की घटना में उप्रदवियों पर हत्या की नीयत से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला व हथियार छीनने के प्रयास का आरोप लगा है़ सिकरहना एसडीओ कुमार स्वप्लिन के आवेदन पर रक्सौल जीआरपी में दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर टाइगर फोर्स संस्था के संचालक प्रभुनारायण प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को धरना-प्रदर्शन के माध्यम से ट्रेन का परिचालन बाधित किया गया था.
विधि व्यवस्था को बनाये रखने के रेलवे स्टेशन पर वरीय दंडाधिकारी के तौर पर एसडीओ तैनात थ़े रेल एसपी विनोद कुमार, जीआरपी व आरपीएफ के साथ जिला पुलिस के पदाधिकारी भी स्टेशन पर कैंप कर रहे थ़े
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रभुरानारयण यादव सहित अन्य लोगों ने समस्तीपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी को रोक दिया़ उन्हें समझाने का काफी प्रयास हुआ, लेकिन वे नहीं माऩे ट्रेन परिचालन बाधित रखा़ 10 बजे रात को सात लोगों को गिरफ्तार कर ट्रेन परिचालन शुरू कराया गया़ इधर, सोमवार की सुबह से ही आंदोलनकारी घोड़ासहन बाजार को बंद करा सड़कों पर आगजनी करने लग़े उन्हें रोका गया तो पथराव शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गय़े आंदोलनकारी रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लग़े
उनकी संख्या करीब एक हजार थी़ सभी प्लेटफॉर्म एक व दो सहित रेलवे लाइन को कब्जे में कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी़ उनसे कई बार वार्ता का प्रयास किया गया, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ. किसी कारण वे उग्र थे, यह भी स्पष्ट नहीं हो रहा था़ इसी बीच टाइगर फोर्स संस्था के नेता प्रभुनारायण करीब सौ समर्थकों के साथ स्टेशन पहुंच गय़े उनके भड़काऊ भाषण के बाद आंदोलनकारी उग्र होकर पथराव करने लग़े
समझाने का प्रयास
एसडीओ ने एफआइआर में बताया है कि पथराव रोकने के लिए आंदोलनकारियों को ध्वनि विस्तार यंत्र से चेतावनी दी गयी, लेकिन उनपर कोई असर नहीं हुआ़ सूचना पर प्रभारी डीएम व एसपी स्टेशन पर पहुंच़े इसके बाद आंदोलनकारी तीन टुकड़ी में बट कर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को चारों तरफ से घेर लिया. उनके उग्रता को देखते सभी पदाधिकारी अलग-अलग कमरे में छिप गय़े
नहीं था दूसरा विकल्प
प्राथमिकी के अनुसार, आंदोलनकारी प्लेटफॉर्म से पथराव करने लग़े उनकी मंशा पदाधिकारियों की हत्या करने व हथियार छीनने की थी़ उनको काबू करने के लिए पहले आंसू गैस छोड़े गय़े इसका असर नहीं हुआ. जब लगा कि पदाधिकारियों की जान चली जायेगी व हथियार लूटे जायेंगे, तब पांच-पांच राउंड फायरिंग का आदेश हुआ़ प्रशासन के पास उनको काबू करने का दूसरा कोई विकल्प नहीं था़
हवाई फायरिंग से भगदड़
सिपाही 705 आजाद सिंह ने दो चक्र व सिपाही 110 वशी अहमद ने तीन चक्र हवाई फायरिंग की. इसके बाद आंदोलनकारी तितर-बितर होने लग़े फायरिंग में कोई हताहात नहीं हुआ़ भगाने में कई अांदोलनकारी रेलवे लाइनपर गिर जख्मी हुए़ पुलिस ने खदेड़ कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया़ उनकी निशानदेही पर आंदोलन में शामिल 20 अन्य लोग भी पकड़े गये. इसमें नेपाल कलैया के आकाश कुमार, घोड़ासहन के सुनील कुमार, ओम प्रकाश, महेश कुमार, नितेश कुमार, श्याम जायसवाल, सोहन कुमार, प्रमोद कुमार, सोनेलाल साह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, रामलाल यादव, रंजीत बैठा, मिठ्ठू कुमार, ध्रुव कुमार, झरोखर के मुकेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया़
इनकी निशानदेही पर घोड़सहन के रंजीत कुमार साह, आस मोहम्मद, धर्मेद्र कुमार, कम्युनिस्ट नेता मोहम्मद सलमान, मोहम्मद मुमताज आलम, अमित कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, राजेश पंजाबी, राजू केरवार, राजू कुमार तेली, नरेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, रामचंद्र साह, मन्नू प्रसाद, बल्ली कुमार, भरत कुमार, रामाकांत गुप्ता, राजेश कुमार साह, बंगाली मियां, जहांगीर मिया, भगवान साह, जाकरी मियां, छोटन देवान, शिव साह, आलमगीर मियां, जमील अख्तर, लालू देवान, काजी मोहम्मद को दबोचा गया है़
21 पुलिसकर्मी हुए घायल
घोड़ासहन उपद्रव में अरेराज डीएसपी नुरूल हक, जितना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सिपाही सच्चिदानंद, जीत नारायण, विष्णु कुमार, आजाद सिंह, मुकेश कुमार, अजय कुमार, मंजय कुमार, अभय कुमार, विंदेश्वरी कुमार, रामबाबू मिश्र, संतोष कुमार यादव, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार, निरंजन कुमार, संतोष कुमार, गिरीश कुमार यादव, आशुतोष कुमार, बीएमपी जवान सुरेश कुमार व गृहरक्षक दक्षनारायण ठाकुर घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement