10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोड़ासहन में फायरिंग, लाठीचार्ज

मोतिहारी : घोड़ासहन रेलवे स्टेशन सोमवार को दिनभर रणक्षेत्र बना रहा़ इस दौरान दो दर्जन चक्र गोलियां चलीं. दर्जन भर आंसू गैस के गोले छोड़े गये व जमकर पत्थरबाजी हुई़ घटनास्थल पर स्थिति को काबू करने के लिए सुबह से ही डीएम, एसपी और रेल एसपी जमे रहे. बाद में डीआइजी गोपाल प्रसाद भी मौके […]

मोतिहारी : घोड़ासहन रेलवे स्टेशन सोमवार को दिनभर रणक्षेत्र बना रहा़ इस दौरान दो दर्जन चक्र गोलियां चलीं. दर्जन भर आंसू गैस के गोले छोड़े गये व जमकर पत्थरबाजी हुई़ घटनास्थल पर स्थिति को काबू करने के लिए सुबह से ही डीएम, एसपी और रेल एसपी जमे रहे.
बाद में डीआइजी गोपाल प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य हो गयी है. प्रदर्शनकारी अपने घरों को वापस लौट गये हैं. पत्थरबाजी में एसडीओ सिकरहना स्वपिAल, अरेराज के एसडीपीओ नुरुल हक सहित दर्जन भर अधिकारी व जवान घायल हो गये. वहीं प्रदर्शन करनेवालों की ओर से भी बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.
गोली से एक किशोर अमित कुमार घायल हो गया. उसके बांये पैर में गोली लगी है़ उधर, ट्रेनों के घोड़ासहन स्टेशन पर ठहराव के लिए गठित टाइगर फोर्स के अध्यक्ष प्रभुनारायण जायसवाल पुलिस लाठीचार्ज व पत्थरबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया है़ झड़प में रालोसपा नेता रामपुकार सिन्हा भी घायल हुए हैं. बता दें कि ट्रेनों के ठहराव को लेकर पूर्व घोषित रेल रोको आंदोलन रविवार को टाइगर फ ोर्स के बैनर तले शुरू हुआ़ इससे दिन भर रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर रेल परिचालन बंद रहा़ सुबह से ही दरभंगा-रक्सौल सवारी गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने रोक रखा था़ रविवार देर शाम पुलिस ने बल प्रयोग कर ट्रैक खाली कराकर 9.35 बजे ट्रेन को रक्सौल रवाना किया गया़
सोमवार सुबह से ही पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ व ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर घोड़ासहन बाजार बंद रहा़ सड़कों पर आगजनी क र विरोध-प्रदर्शन किया जाता रहा़ इस दौरान पुलिस ने जमा हो रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए फ्लैग मार्च किया़ लोगों में आक्रोश बढ़ गया़ 11 बजे प्रशासन ने स्टेशन परिसर पर टाइगर फोर्स के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. इसी बीच वार्ता विफ ल होने की अफवाह के बाद लोग प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में जुटने लग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें