Advertisement
36 लाख का है मुनाफा
लगी मुहर : नप में 42.20 करोड़ का बजट पेश मोतिहारी : नगर परिषद के वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट मंगलवार को बोर्ड की बैठक में नप सभापति प्रकाश अस्थाना ने पेश किया़ मुनाफे की बजट पर बिना किसी आपत्ति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से मुहर लगा दी़ नगर परिषद के लिए 42 करोड़ […]
लगी मुहर : नप में 42.20 करोड़ का बजट पेश
मोतिहारी : नगर परिषद के वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट मंगलवार को बोर्ड की बैठक में नप सभापति प्रकाश अस्थाना ने पेश किया़ मुनाफे की बजट पर बिना किसी आपत्ति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से मुहर लगा दी़
नगर परिषद के लिए 42 करोड़ 20 लाख 92 हजार 400 रुपये का वार्षिक बजट पेश हुआ़. इसके विरुद्ध बजट में 41 करोड़ 84 लाख 86 हजार रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है़ दशक बाद पहली बार नप के लिए 36 लाख छह हजार 400 रुपये के मुनाफे के बजट को काफी सराहा गया़ इस बार के बजट में असहाय गरीबों की सहायता, बेरोजगार को रोजगार, प्राकृतिक आपदा में सहयोग जैसे नये प्रावधान लाये गय़े मोतीझील महोत्सव के लिए बजट में 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है़
इसके लिए होल्डिंग टैक्स करदाताओं व व्यपारियों से सहयोग राशि के तौर पर 50 से एक हजार रुपये तक वसूल करने की नीति बनायी गयी है़ स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर शहरवासियों में जागरूकता के लिए पहल की गयी है़ इसके लिए बजट में गरीब बेरोजगार को रोजगार देने के साथ स्वच्छता मुहिम को सफ ल बनाने को नायाब तरीका नप प्रशासन ने खोज निकाला है़ बजट में इसके लिए दस लाख रुपये का प्रावधान किया गया है़
इसके अलावे बजट में आय के विरुद्ध सामान्य प्रशासनिक खर्च का छह करोड़ 34 लाख 12 हजार, प्रशासनिक खर्च पर 20 लाख, 45 हजार, ऑपरेटिंग मेंटनेंस पर एक करोड़ 60 लाख 85 हजार, शहर के विकास में सड़क, नाला निर्माण सहित अन्य योजना पर 25 करोड़ 77 लाख 59 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है़ कूड़ा व कचरा निस्तारण की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर बजट में भूमि खरीद के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है़
मौके पर नप उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, सीटी मैनेजर अभ्या प्रिया, लेखा सहायक अजीत कुमार, पार्षद मदन मोहन मिश्र, मणिभूषण श्रीवास्तव, रामजी राम, आशुतोष शुक्ला, रमाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, रीता देवी, सिकंदर चौरसिया, राज कुमारी देवी सहित अन्य मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement