Advertisement
केस दर्ज करने को प्रभारी थानाध्यक्ष ने मांगा पैसा
सुगौली : प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में घूस मांगने के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच विरोध किया़ उनका आरोप था कि छपरा कोरइया के इशहाक मियां व बहुरूपिया की शांति देवी के पुत्र नंदकिशोर महतो से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पैसा […]
सुगौली : प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में घूस मांगने के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच विरोध किया़ उनका आरोप था कि छपरा कोरइया के इशहाक मियां व बहुरूपिया की शांति देवी के पुत्र नंदकिशोर महतो से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पैसा मांगा गया था़ मंगलवार को जदयू कार्यालय प्रभारी बलराम सिंह ने जब इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली़
इसके बाद थाना पहुंच दर्जनों लोगों ने इसका विरोध किया. हालांकि पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस किया़ वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने अपने ऊ पर लगाये गये आरोपों को गलत बताया़ कहा कि दोनों शिकायतकर्ताओं के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है़ कार्रवाई भी की जा रही है.
स्वास्थ्यकर्मी के घर की कुर्की
गोविंदगंज. मलाही थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पुलिस ने सुरेंद्र प्रसाद के घर की कुर्की मंगलवार को की. श्री प्रसाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर की निगरानी विजिलेंस न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती निर्गत किया गया है. मलाही थाना के अनि शंकर रविदास, सअनि के के सिंह ने आरोपित के घर की चल- अचल संपत्ति को जब्त अभिरक्षा में ले लिया है.
मारपीट में दो घायल
सुगौली. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें स्व महेंद्र साह के पुत्र विकास कुमार व संगीता कुमारी का सिर फ ट गया. दोनों का इलाज पीएचसी में चल रहा है़ जांच प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement