Advertisement
मधुबनीघाट से दो शातिर चोर धराये
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने मधुनबीघाट में छापेमारी कर दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से भरत प्रसाद सिंह के घर से चुराया गया एक मोबाइल बरामद हुआ है़ गिरफ्तार चोर मधुनबनी घाट गांव का कुइस दास व विलट मुखिया है़ दोनों से पूछताछ की जा रही है़ कुइस चोरी के मामले […]
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने मधुनबीघाट में छापेमारी कर दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से भरत प्रसाद सिंह के घर से चुराया गया एक मोबाइल बरामद हुआ है़ गिरफ्तार चोर मधुनबनी घाट गांव का कुइस दास व विलट मुखिया है़ दोनों से पूछताछ की जा रही है़ कुइस चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है़
बताया जाता है कि चोरों ने एक सप्ताह पहले भरत प्रसाद सिंह के घर में घुस कर नकद सहित करीब एक लाख का आभूषण व मोबाइल चुरा लिया था़ इस मामले में श्री सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्घ कांड संख्या 89/15 दर्ज करायी थी़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल दोनों शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ दबोच लिया़ छापेमारी में थानाध्यक्ष कुमार वैभव, जमादार वेशनारायण सिंह सहित सैप जवान शामिल थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement