17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा जलायी गयी विवाहिता की मौत

मोतिहारी : पहाड़पुर थाना अंतर्गत सोनवल गांव में दहेज के लिए जिंदा जलायी गयी कृति पांडेय की मौत हो गयी़ उसका इलाज दिल्ली में चल रहा था़ इस संबंध में मृतका के पिता हरसिद्घि के लौकरिया गांव निवासी सुदामा पांडेय ने पहाड़पुर थाना में आवेदन देकर कृति के पति दीपक पांडेय, ससुर विक्रमा पांडेय, सास […]

मोतिहारी : पहाड़पुर थाना अंतर्गत सोनवल गांव में दहेज के लिए जिंदा जलायी गयी कृति पांडेय की मौत हो गयी़ उसका इलाज दिल्ली में चल रहा था़ इस संबंध में मृतका के पिता हरसिद्घि के लौकरिया गांव निवासी सुदामा पांडेय ने पहाड़पुर थाना में आवेदन देकर कृति के पति दीपक पांडेय, ससुर विक्रमा पांडेय, सास राधिका पांडेय सहित राजन पांडेय, रेखा कुमारी व मेवा देवी को आरोपित किया है़ थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, फिलहाल सभी घर छोड़ फरार है़ं
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कृति की शादी वर्ष 2013 में दीपक के साथ हुई थी़ शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में दो लाख नकद, एक सोलर व रंगीन टेलीविजन की मांग कर रहे थ़े इसको लेकर उनके द्वारा उसे बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था़ दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 16 मार्च 2015 को केरोसिन छिड़क कृति को जिंदा जला दिया गया़ सूचना के बाद मायके वालों ने पहुंच कर उसे रहमानिया नर्सिग होम में इलाज के लिए भरती कराय़े हालत चिंतानजक देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर किया़ वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुई, जिसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली लेकर चले गय़े सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी़ दिल्ली से लौटने के बाद मृतका के पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें