Advertisement
बहनोई ने साले को मारी गोली
पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, गिरफ्तार ढाका : ढाका-पचपकड़ी पथ स्थित प्रभात मेडिकल स्टोर के मालिक सुनील श्रीवास्तव को उसके बहनोई ने गोली मार घायल कर दिया़ घटना शुक्रवार दो बजे के आसपास की है़ स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुन घटना स्थल पर पहुंच हमलावर नवलकिशोर प्रसाद को पकड़ कर […]
पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, गिरफ्तार
ढाका : ढाका-पचपकड़ी पथ स्थित प्रभात मेडिकल स्टोर के मालिक सुनील श्रीवास्तव को उसके बहनोई ने गोली मार घायल कर दिया़ घटना शुक्रवार दो बजे के आसपास की है़
स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुन घटना स्थल पर पहुंच हमलावर नवलकिशोर प्रसाद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ उसके पास से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो मैगजीन व एक खोखा बरामद हुआ है़ घायल दवा व्यवसायी को इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ गोली उसके कंधे पर लगी है़
डा. आरके झा ने बताया कि दवा व्यवसायी खतरे से बाहर है, इलाज चल रहा है़ घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है़ सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि दवा व्यवसायी पर हमला करने वाले उसके सगे बहनोई नवलकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है़ वह चिरैया थाना क्षेत्र के बाराजयराम गांव का रहने वाला है़ उससे पूछताछ की जा रही है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनिल श्रीवास्वत व उनका भाई अनिल श्रीवास्वत दुकान पर बैठे थ़े इस बीच नवलकिशोर प्रसाद बाइक से पहुंच पिस्टल निकाल अंधाधुंध फायरिंग कर दी़ वह अपने दोनों साले को टारगेट कर तीन फायर किया़ अनिल बच गया, लेकिन एक गोली सुनिल के कंधे को बेधती हुई निकल गयी़
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पहुंच हमलावर को हथियार के साथ दबोच लिया़ पुलिस घटना के पीछे की हकीकत जानने के लिए तहकीकात शुरू कर दी है़
वैसे चर्चा है कि दोनो साले व बहनोई में महीनों से विवाद चला आ रहा था़ दारोगा मदन मोहन सिंह, जफर आलम, जमादार देवपुजन राय ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की़ श्री सिंह ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement