Advertisement
छह दुकानों में चोरी
अरेराज : ओपी थाना क्षेत्र में चोरों ने बस स्टैंड के पास रौशनदान तोड़कर गुरुवार की रात दुकानों से लगभग 70 हजार नकद सहित समान चुरा लिया़ दुकानदारों के अनुसार उत्सवक ऑटो स्पेयर दुकान से 25 हजार की सिगरेट सहित समान, शिवशक्ति इंटरप्राइजेज से 30 हजार का सामान व 22 हजार नगद, राज ऑटो स्पेयर […]
अरेराज : ओपी थाना क्षेत्र में चोरों ने बस स्टैंड के पास रौशनदान तोड़कर गुरुवार की रात दुकानों से लगभग 70 हजार नकद सहित समान चुरा लिया़ दुकानदारों के अनुसार उत्सवक ऑटो स्पेयर दुकान से 25 हजार की सिगरेट सहित समान, शिवशक्ति इंटरप्राइजेज से 30 हजार का सामान व 22 हजार नगद, राज ऑटो स्पेयर से 15 हजार नकद व 20 हजार का समान, राजेश्वर ठाकुर साइकिल दुकान से तीन हजार नकद व मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से चार हजार नकद की चोरी रौशनदान तोड़कर कर ली गयी है़
शुक्रवार की सुबह दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने पर चोरी की घटना की सूचना ओपी थाना को दी गयी़ सूचना पर डीएसपी नुरूह हक, इंस्पेक्टर अरूण कुमार मिश्र, सअनि ईश्वर शरण द्विवेदी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया़ वहीं बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व गांधी चौक स्थित जिंस कॉर्नर दुकान में भी ताला काटकर चोरी हुई थी़ इस चोरी की घटना से व्यवसायियों सहित शहरवासी दहशत में है़ वहीं पुलिस चुस्त-दुरुस्त गश्ती का दावा करती है़, उसके बावजूद चोरी की घटनाएं बढ़ रही है़
घटना के संबंध में डीएसपी नुरूह हक ने कहा कि चोरी की घटना गंभीर बनती जा रही है़ चोरों को चिह्न्ति कर लिया गया है़ एक सप्ताह के अंदर सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ इसके लिए इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement