7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला व रोशनदान तोड़ तीन लाख की चोरी

वारदात : 24 घंटे के भीतर नगर व छतौनी थाना क्षेत्रों में चोरों का उत्पात मोतिहारी : नगर व छतौनी के इलाके में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है़ कोल्हुअरवा मुहल्ला से संतोष सिंह के घर का ताला तोड़ नकद सहित करीब 60 हजार का सामान चुरा लिया़ वहीं छतौनी के मधुबन छावनी चौक के […]

वारदात : 24 घंटे के भीतर नगर व छतौनी थाना क्षेत्रों में चोरों का उत्पात
मोतिहारी : नगर व छतौनी के इलाके में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है़ कोल्हुअरवा मुहल्ला से संतोष सिंह के घर का ताला तोड़ नकद सहित करीब 60 हजार का सामान चुरा लिया़ वहीं छतौनी के मधुबन छावनी चौक के पास रोशनदान तोड़ शकुंतला ड्रेसेज से 25 हजार नकद व करीब दो लाख का कपड़ा गायब कर दिया़
24 घंटे के अंदर दोनों जगहों से लाखों की चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल कर रख दी है़
नगर थाना में संतोष सिंह व छतौनी में कपड़ा व्यवसायी नवलकिशोर प्रसाद ने आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोल्हुअरवा मुहल्ला निवासी संतोष सिंह परिवार को लेकर अपने गांव बंजरिया के बनकट सिसवा गये थ़े बुधवार की सुबह गांव से लौटे तो घर के मेन गेट से लेकर तीन कमरों का ताला टूटा हुआ था़ उनके घर से 10 हजार नकद, 25 हजार का आभूषण, एक गैस सिलिंडर व एक साइकिल सहित अन्य सामान गायब था़ छतौनी के मधुबन छावन चौक स्थित शकुंतला ड्रेसेज के मालिक नवल किशोर प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात दुकान बंद कर घर गय़े
गुरुवार की सुबह दुकान खोले तो अंदर सारा सामान बिखरा व रोशनदान टूटा हुआ था़ दुकान के काउंटर से 25 हजार नकद सहित दो लाख का रेडीमेड कपड़ा गायब था़ यहां बताते चले कि चोरी की घटनाओं से शहरवासी दहशत में हैं. पुलिस चुस्त-दुरुस्त रात्रि गश्ती का दावा करती है, बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही हैं़
कहते हैं अधिकारी
एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि चोरी की घटना गंभीर बनती जा रही है़ इसके लिए नगर व छतौनी थाना को निर्देश दिया गया है़ उन्हें सूचना तंत्र मजबूत कर चोर गिरोह का खुलासा करने की जिम्मेवारी दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें