22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड 12 के चुनाव में पड़े 62.9 फीसदी वोट

रक्सौल : नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 12 में बुधवार को रिक्त वार्ड पार्षद के पद के लिए चुनाव कराया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह के आठ बजे से शुरू हुआ. मतदान के लिए दो केंद्र बनाये गये थे. बूथ संख्या 1 पर 645 व बूथ संख्या 2 पर 665 मतदाताओं को […]

रक्सौल : नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 12 में बुधवार को रिक्त वार्ड पार्षद के पद के लिए चुनाव कराया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह के आठ बजे से शुरू हुआ. मतदान के लिए दो केंद्र बनाये गये थे. बूथ संख्या 1 पर 645 व बूथ संख्या 2 पर 665 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था.
वार्ड नंबर 12 के चुनाव को लेकर सुबह से ही वार्ड के साथ-साथ शहर के चौक-चौराहों पर सरगरमी देखी गयी. अनुमंडल पदाधिकारी साइदा खातून, बीडीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर दयानाथ सहित अन्य पदाधिकारियों ने मतदान केंद्र का जायजा लिया. मतदान केंद्र पर हुए मतदान के संबंध में जानकारी देते हुए दंडाधिकारी राकेश प्रसाद ने बताया कि मतदान समाप्त होने तक कुल 825 मतदाताओं ने दोनों बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिस हिसाब से कुल 62.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के लिए रक्सौल थाना के पुअनि अनिल कुमार, सअनि अमरनाथ प्रसाद सहित महिलाओं की पहचान के लिए महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी व रेणु देवी तैनात थी. इसके साथ मोतिहारी से आये सशस्त्र बल भी मौजूद थे. चुनाव समाप्त होने के साथ ही तीन प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी है. जिसका परिणाम 12 फरवरी को आयेगा. चुनाव मैदान में अशोक साह, पन्नालाल प्रसाद व सुरेश साह अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
डमी के साथ एक धराया
वार्ड नंबर 12 में हो रहे उपचुनाव के दौरान प्रत्याशी अशोक साह के पक्ष में इवीएम की डमी को रखने व मतदाताओं को दिखाने के आरोप में मतदान केंद्र से सटे लक्ष्मी रेडिमेड के संचालक राहुल अग्रवाल को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा छापेमारी कर डमी इवीएम को बरामद किया गया. आरोपित राहुल अग्रवाल को पुलिस को हवाले कर दिया गया.
इसके बाद इसकी सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी साइदा खातून ने पहुंच कर मामले की जांच की व प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. वहीं इस संबंध में बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इवीएम की डमी दिखा कर मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, इसके आलोक में छापेमारी की गयी है. वहीं दुकान संचालक राहुल अग्रवाल का कहना था कि मैं पूजा कर रहा था, अशोक साह द्वारा मेरे टेबल पर डमी रखा गया है. वहीं प्रत्याशी अशोक साह ने कहा कि पुराना डमी है, आज के लिए इसको नहीं रखा गया था.
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दयानाथ झा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
आज होगी मतगणना
वार्ड नंबर 12 शांतिपूर्ण उपचुनाव होने के साथ ही इसकी मतगणना गुरुवार को होगी. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी साइदा खातून ने बताया कि वोटों की गिनती का काम आठ बजे सुबह से होगा. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में ब्रजगृह बनाया गया है. जहां पर मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel