Advertisement
30 लाख का गांजा समेत एक धराया
कार्रवाई : रक्सौल से लोडेड ट्रक में बने तहखाने से मिला गांजा मोतिहारी : पुलिस ने डुमरियाघाट थाना अंतर्गज खजुरिया चौक के पास से ट्रक सहित एक क्विंटल आठ किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया़ ट्रक व जब्त गांजे की कीमत 30 लाख रुपये बतायी जा रही है़ गिरफ्तार ट्रक चालक मुजफ्फरपुर […]
कार्रवाई : रक्सौल से लोडेड ट्रक में बने तहखाने से मिला गांजा
मोतिहारी : पुलिस ने डुमरियाघाट थाना अंतर्गज खजुरिया चौक के पास से ट्रक सहित एक क्विंटल आठ किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया़
ट्रक व जब्त गांजे की कीमत 30 लाख रुपये बतायी जा रही है़ गिरफ्तार ट्रक चालक मुजफ्फरपुर के पारू थाना के जाफरपुर गांव का राकेश कुमार बैठा है़ एएसपी अभियान राजीव कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर अरेराज-खजुरिया एसएस 74 पर पुलिस को लगाया गया था़ इस दौरान अरेराज की तरफ से आ रही खाली ट्रक एचआर74/6312 को रोक कर तलाशी ली गयी, जहां ट्रक के बॉडी में बने तहखाना से 11 बंडल गांजा बरामद हुआ़ एक बंडल में 10 किलो गांजा है़
उन्होंने बताया कि पूछताछ में चालक ने खुलासा किया है कि रक्सौल में ट्रक पर गांजा लोड हुआ था़ उससे तस्करों ने सिर्फ इतना कहा था कि खजुरिया में एक आदमी मिलेगा़ उसके बताये जगह पर गांजा की डिलेवरी देनी है़ हालांकि उस अनजान व्यक्ति के पहुंचने से पहले पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक व गांजे के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया़
एएसपी अभियान ने बताया कि चालक से पूछताछ चल रही है़ गांजा तस्करों के एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना है़ छापेमारी में एएसपी अभियान, चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष मिथिलेश व सशस्त्र बल शामिल थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement