Advertisement
शिक्षक के घर से 10 लाख की चोरी
रिटायर्ड आइजी के रिश्तेदार हैं शिक्षक मोतिहारी : शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में चोरों ने शनिवार की शाम रिटायर शिक्षक उमाशंकर सिंह के घर का ताला तोड़ नकद सहित 10 लाख का आभूषण चुरा लिया़ श्री सिंह चिरैया के अहिरौलिया गांव के रहनेवाले हैं़ यहां उनके व्यवसायी पुत्र रणविजय कुमार सिंह रहते हैं परिवार के […]
रिटायर्ड आइजी के रिश्तेदार हैं शिक्षक
मोतिहारी : शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में चोरों ने शनिवार की शाम रिटायर शिक्षक उमाशंकर सिंह के घर का ताला तोड़ नकद सहित 10 लाख का आभूषण चुरा लिया़ श्री सिंह चिरैया के अहिरौलिया गांव के रहनेवाले हैं़ यहां उनके व्यवसायी पुत्र रणविजय कुमार सिंह रहते हैं परिवार के सभी सदस्य चांदमारी मुहल्ला में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गये थ़े
इस बीच चोरों ने उनके घर के मेन ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घुसे व एक लाख नकद व तीन सौ ग्राम सोने का आभूषण चोरी कर लिया.
मौके पर पहुंची नगर पुलिस छानबीन की़ चोरों का चप्पल बरामद हुआ है़ रविवार की सुबह सीआरपीएफ के डॉग स्क्वॉयड टीम को लेकर नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह मौके पर पहुंच़े डॉग स्क्वॉयड की टीम ने चोरों के चप्पल के सहारे आसपास के इलाकों में जांच की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली़
मामले में शिक्षक के व्यवसायी पुत्र रणविजय सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि चोरों की पहचान की जा रही है़ सामान की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
छत से कूद कर भागे चोर
शिक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया परिवार के सदस्य शादी समारोह से 10 बजे रात को घर लौटे, तो मुख्य ग्रिल का ताला टूटा हुआ था़ अंदर से ग्रिल ताला लगा था़ उस समय चोर घर में ही थ़े आहट मिलते ही कमरे से बाहर निकल दो चोर सीढ़ी से छत पर चढ़ छलांग लगा फरार हो गय़े उनका पीछा भी किया गया, लेकिन पकड़ में नहीं आय़े
रिटायर्ड आइजी के रिश्तेदार हैं गृहस्वामी
गृहस्वामी उमाशंकर सिंह रिटायर आइजी रमेश प्रसाद सिंह के रिश्तेदार है़ं शादी समारोह में रिटायर आइजी भी आये है़ं घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने एसपी सुनील कुमार व एएसपी प्रमोद कुमार मंडल से बात की़ वरीय अधिकारियों ने नगर पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल पहुंच मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement