17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तराई मुक्ति मोरचा का कमांडर गिरफ्तार!

रक्सौल/वीरगंज, मोतिहारीः नेपाल पुलिस का मोस्ट वांटेड एवं बारा, पर्सा व रौतहट जिले के माओवादियों के लिए आतंक रहे सुनील कुमार जायसवाल को आदापुर में भारतीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि क रते हुए नेपाल के नारायणी अंचल एसएसपी सर्वेश खनाल ने कहा कि भारतीय पुलिस ने सुनील को आदापुर से गिरफ्तार […]

रक्सौल/वीरगंज, मोतिहारीः नेपाल पुलिस का मोस्ट वांटेड एवं बारा, पर्सा रौतहट जिले के माओवादियों के लिए आतंक रहे सुनील कुमार जायसवाल को आदापुर में भारतीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि रते हुए नेपाल के नारायणी अंचल एसएसपी सर्वेश खनाल ने कहा कि भारतीय पुलिस ने सुनील को आदापुर से गिरफ्तार किया है. हालांकि रक्सौल पुलिस सुनील की गिरफ्तारी से इनकार कररही है. सुनील नेपाल के बारा जिला के भवानीपुर का रहने वाला है.

नेपाल के सशस्त्र प्रहरी के रूप में काम कर चुके सुनील ने तराई मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर चार माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद नेपाल के चार जिला का प्रभारी तराई मुक्ति मोर्चा ने उसे नियुक्त किया था. नेपाल पुलिस से बचने के लिए सुनील भारत के आदापुर स्थित अपने ससुराल में घर बना कर रहता था. सुनील की पत्नी रानी देवी सास गौरी देवी समेत आदापुर के लोगों का कहना है कि गुरुवार की रात तीन बजे पुलिस उसके घर पहुंची और सुनील को गिरफ्तार कर ले गयी. सुबह जब मोहल्ले के दर्जनों लोग आदापुर थाना पहुंचे तो वहां पुलिस ने कहा कि सुनील को रक्सौल ले जाया गया है. इसके बाद लगभग दो बजे दर्जनों लोग रक्सौल थाना पहुंचे, लेकिन रक्सौल पुलिस ने गिरफ्तरी से इनकार कर दिया. हालांकि सुनीलकीपत्नी रानी ने थाना में लगे सूमो गाड़ी की तरफ इशारा कर कहा कि इसी सूमो से उसे लाया गया था. रक्सौल थाना के दारोगा बीके सिंह ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

आदापुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा है कि उन्हें भी गिरफ्तारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. यदि आप लोगों को पत्ता चले तो बताइयेगा की सुनील कहां है. इस दौरान आदापुर थाना पर तीन दर्जन से अधिक लोग जमा थे, जो सुनील को लाने का दबाव बना रहे थे. खबर लिखे जाने तक आदापुर थाना में पुलिस के साथ लोगों की नोंकझोंक चल रही थी. रानी का कहना था कि पुलिस घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर सुनील को ले गयी. वहीं एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि वह दो दिनों से छुट्टी पर हैं. उन्हें नहीं मालूम है कि गिरफ्तारी हुई है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें