10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य तय कर मेहनत करें, सफलता मिलेगी

मोतिहारीः इरादे पक्के हों, मेहनत करें और लक्ष्य हासिल करने की तमन्ना हो, तो सफलता निश्चित मिलेगी. जिंदगी एवं दुनिया में प्रतिस्पर्धा है. दोनों में इसी अंदाज से चलने से कामयाबी मिलेगी. सफलता का कोई भी शार्टकट नहीं होता है. इसके लिए मेहनत करनी ही पड़ती है. बिना मेहनत के लिए कुछ नहीं मिलता है. […]

मोतिहारीः इरादे पक्के हों, मेहनत करें और लक्ष्य हासिल करने की तमन्ना हो, तो सफलता निश्चित मिलेगी. जिंदगी एवं दुनिया में प्रतिस्पर्धा है. दोनों में इसी अंदाज से चलने से कामयाबी मिलेगी. सफलता का कोई भी शार्टकट नहीं होता है. इसके लिए मेहनत करनी ही पड़ती है.

बिना मेहनत के लिए कुछ नहीं मिलता है. मेहनत भी सही दिशा में की जानी चाहिए. बुधवार को स्थानीय नगर भवन में प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम विनय कुमार ने यह बातें कहीं.

डीएम छात्रों के बीच शिक्षक की भूमिका में नजर आये. उन्होंने छात्रों के लिए क्या भला है, क्या बुरा. इसके बारे में विस्तार से बात की. डीएम ने सफलता के लिए चार सूत्र बताये और उन पर विस्तार से अपने विचार रखे.

साथ ही उन्होंने कहा, सब कुछ साधने में कुछ भी हाथ नहीं लगता है. इसलिए छात्रों के लिए सबसे जरूरी होता है. वह तय करें, उसे क्या बनना है. इसके बाद उसी दिशा में मेहनत करना शुरू करे. मेहनत तभी रंग लायेगी, जब सही दिशा में की जाये. उन्होंने इसको लेकर कई उदाहरण दिये. कहा, अगर किसी को दिल्ली जाना है, तो उसे दिल्ली के लिए ही टिकट कटाना होगा. हवाड़ा के टिकट से वह कभी दिल्ली नहीं पहुंच सकता है.

डीएम ने छात्रों को यह भी बताया, आज के समय में अंगरेजी आना कितना अनिवार्य है. उन्होंने कहा, अंगरेजी पढ़ना, समझना और लिखा जाना जरूरी है. इसके लिए व्याकरण के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. अखबारों और पत्रिकाओं के जरिये अंगरेजी सीखी जा सकती है. साथ ही उन्होंने कंप्यूटर के ज्ञान को भी जरूरी बताया. डीएम ने छात्रों से कहा, अगर वह कुछ करने को लेकर गंभीर हैं तो वह उनका मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसकी एक ही शर्त है. छात्र जिसके बारे में मार्गदर्शन चाहता है. उसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी होनी चाहिए.

एसपी विनय कुमार ने कहा, छात्रों को अभिभावक एवं शिक्षकों का उचित मार्ग दर्शन मिलता रहे तो लक्ष्य हासिल करने में आसानी होती है. सरकार के बड़े पदों पर आसीन होना ही सफलता नहीं है. सामाजिक, चारित्रिक कार्यों में योगदान करना भी सफलता की ही एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसकी आज कमी देखी जा रही है. आगत अतिथियों का स्वागत पत्रकार शैलेंद्र कुमार ने किया.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी विनय कुमार, एसपी विनय कुमार, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, डीइओ डा विनोदानंद झा, स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात रवि, पीयूपी कॉलेज सचिव किशोर पांडेय, एएसपी सदर प्रमोद कुमार मंडल, सदर एसडीओ पंकज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें