22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास निर्माण की होगी जांच

मोतिहारी : बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण ने मंगलवार को मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया़ प्रधान सचिव ने कॉलेज के वर्ग कक्ष, लैब, पुस्तकालय सहित छात्रावास का भी निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान कॉलेज की व्यवस्था से नाराज दिख़े वहीं छात्रों को स्वच्छता व आत्म निर्भरता की […]

मोतिहारी : बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण ने मंगलवार को मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया़ प्रधान सचिव ने कॉलेज के वर्ग कक्ष, लैब, पुस्तकालय सहित छात्रावास का भी निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान कॉलेज की व्यवस्था से नाराज दिख़े वहीं छात्रों को स्वच्छता व आत्म निर्भरता की नसीहत भी दी़ प्रधान सचिव ने लगभग तीन घंटे तक कॉलेज का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने कर्मियों व छात्रों की बातें सुनी व समस्याओं को लेकर प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिय़े.
संविदा पर होंगे बहाल
कॉलेज में निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव ने बताया कि कॉलेज में कार्यरत गेस्ट शिक्षक संविदा पर बहाल होंग़े इसके लिए इन्हें 10 अंक का वेटेज दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि संविदा की बहाली प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जायेगी़ वहीं कॉलेज में डेलीवेज पर कार्यरत 11 कर्मियों को भी संविदा पर बहाल करने का निर्देश प्रधान सचिव ने प्राचार्य डॉ एके मिश्र को दिया़
निर्माण में गड़बड़ी
निरीक्षण के क्रम में जब प्रधान सचिव पुराने छात्रावास में पहुंचे तो छात्रों ने उनसे छात्रावास के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की़
प्रधान सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि छात्रावास निर्माण की जांच होगी़
चेक किया कंप्यूटर
प्रधान सचिव जब कंप्यूटर लैब में पहुंचे तो वहां सैकड़ों कंप्यूटर रखे मिले, जिसमें चार कंप्यूटर ऑन थ़े प्रधान सचिव एक कंप्यूटर को चेक करने लग़े उपस्थित छात्रों ने उन्हें बताया कि इसमें से ज्यादा कंप्यूटर खराब पड़े है़ं प्रधान सचिव के पूछने पर प्राचार्य ने बताया कि यूपीएस नहीं रहने के कारण 50 कंप्यूटर बंद हैं. प्रधान सचिव ने 50 यूपीएस की राशि कॉलेज को उपलब्ध कराने की बात कही.
आत्मनिर्भरता की नसीहत
प्रधान सचिव श्री शरण ने कॉलेज में व्याप्त समस्याओं की शिकायत करनेवाले छात्रों को स्वच्छता व आत्मनिर्भरता की नसीहत दी़ उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में छोटे-छोटे काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है़ छात्रावास में फैली गंदगी की सफाई खुद करनी चाहिए़ साथ ही कॉलेज के सामग्रियों की रक्षा करनी चाहिए़
स्टडी रूम की हो व्यवस्था
निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव ने प्राचार्य को छात्रों के स्टडी रूम की व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो स्टडी रूम है वह छोटा है, इसे दूसरे कमरे में शिफ्ट कीजिए़.
तीन घंटे तक निरीक्षण
प्रधान सचिव ने लगभग तीन घंटे तक कॉलेज का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने सिविल लैब, मैकेनिकल लैब, इलेक्ट्निक लैब, कंप्यूटर लैब, फि जिक्स लैब, छात्रावास आदि का निरीक्षण किया़
छात्रों से की बातें
निरीक्षण के बाद प्रधान सचिव ने कॉलेज के छात्रों से बातें की और उनकी समस्याओं को सुना़ प्रधान सचिव ने बताया कि कॉलेज की जो भी समस्याएं है उसे शीघ्र दूर किया जायेगा़ उन्होंने 50 इक्वागार्ड सहित फ र्नीचर, डिस्पेंसरी आदि की शीघ्र व्यवस्था करने का निर्देश दिया़
कॉलेज के छात्र वीरबहादुर, केशव कुमार, धर्मेद्र कुमार, दामोदर, अभिषेक आदि ने कॉलेज में शिक्षकों की कमी, वाई-फाई की डिस्पेंसरी की व्यवस्था, लैब की समस्या आदि रखी़ मौके पर बजट अधिकारी सुरेंद्र कुमार, भगवान प्रसाद, कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें