चकिया/कल्याणपुर (मोतिहारी) : गन्ना भुगतान का बैंक से रुपया निकाल कर वापस घर जा रहे किसान से तीन लाख रुपये लूट लिये गये. घटना खोखरा चौक के पास उस समय हुई, जब किसान रुपयों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. उसने केसरिया में स्टेट बैंक से रुपये निकाले थे.
वारदात को तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना में किसान का पैर टूट गया, जिसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कथवलिया के रहनेवाले किसान वीरेंद्र सिंह गन्ना उपजानेवाले बड़े किसान हैं. वीरेंद्र सिंह सोमवार को केसरिया में स्टेट बैंक से गन्ने के भुगतान के रूप में तीन लाख रुपये निकाल कर वापस मोटरसाइकल (बीआर32जी-3651) से कल्याणपुर आ रहे थे.
इसी दौरान स्पेलेंडर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और सुनसान देख कर खोखरा चौक के पास पीछे से उन्हें धक्का दे दिया. वीरेंद्र के गिरते ही बदमाश रुपया लेकर फरार हो गये. इधर, मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरते से वीरेंद्र सिंह का पैर टूट गया.
थाना प्रभारी उमाशंकर राय ने बताया कि घायल को इलाज के लिए मुजफ्फ रपुर भेज दिया गया है व अपराधियों की खोजबीन के लिए छापेमारी की जा रही है़ चकिया डीएसपी मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है़ अपराधियों की पहचान के लिए बैंक के फुटेज को देखा जा रहा है. पुलिसवालों को उम्मीद है कि बैंक से ही बदमाश वीरेंद्र का पीछा कर रहे थे.
