Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर
मोतिहारी : शहर में चोरी की घटना को रोकने के लिए बनायी गयी रणनीति पर काम शुरू है़. इसका असर दिखने लगा है़. नगर पुलिस को पहले दिन कामयाबी भी मिली है़. सोमवार की सुबह करीब चार बजे गश्त कर रही पुलिस की टीम ने चार शातिर चोर को अवधेश चौक के पास से गिरफ्तार […]
मोतिहारी : शहर में चोरी की घटना को रोकने के लिए बनायी गयी रणनीति पर काम शुरू है़. इसका असर दिखने लगा है़. नगर पुलिस को पहले दिन कामयाबी भी मिली है़. सोमवार की सुबह करीब चार बजे गश्त कर रही पुलिस की टीम ने चार शातिर चोर को अवधेश चौक के पास से गिरफ्तार किया है़.
उनके पास से चोरी का सामान सहित ताला तोड़ने वाला औजार भी बरामद हुआ है़ बरामद समान सुगौली से किसी घर का ताला तोड़ कर चुराया गया है़ सुगौली पुलिस से संपर्क किया गया है, ताकि यह पता चल सके कि आखिर किसके घर चोरी की घटना हुई है़
नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने शहर के करीब दर्जन भर से अधिक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ गिरोह में काम करने वाले कई चोरों के नाम का भी खुलासा किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है़.
गिरफ्तार चारों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़. थानाध्यक्ष के अनुसार, एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम रविवार की रात गश्त पर निकली थी़. सुबह करीब चार बजे अवधेश चौक के पास संदिग्ध हालत में चारों चोर को पकड़ा गया़. उसके पास प्लास्टिक का एक बोरा था़.
उसमें ताला तोड़ने वाला औजार सहित चोरी का सामान था़ उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गयी तो परत दर परत चोरी की घटनाओं का खुलासा होता गया़ छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे नाका नंबर दो के प्रभारी लालकिशोर गुप्ता सहित पुलिस जवान व चौकिदार भी शामिल थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement