मोतिहारी : नेपाल से रक्सौल के रास्ते आतंकियों के भारत में प्रवेश की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर मोतिहारी पर है. इसको लेकर समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से यहां छापेमारी की जाती रही है. हाल में रक्सौल गयी एनआइए की टीम के मधुबन में छापेमारी की सूचना है.
बताया जाता है कि यहां से एनआइए की टीम ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसे अपने साथ ले गयी है. हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है़ इस संबंध सभी अधिकारियों ने किसी भी तरह जानकारी होने से इनकार किया है.
