7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 प्रखंड शिक्षकों पर गिरी गाज

मोतिहारी : फर्जी प्रमाण पत्र पर हरसिद्धि में कार्यरत 25 प्रखंड शिक्षकों पर गाज गिर गयी है़ जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद ने इन शिक्षकों को हटाने व इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कोदिया है़ बीडीओ को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है […]

मोतिहारी : फर्जी प्रमाण पत्र पर हरसिद्धि में कार्यरत 25 प्रखंड शिक्षकों पर गाज गिर गयी है़ जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद ने इन शिक्षकों को हटाने व इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कोदिया है़
बीडीओ को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है कि इन शिक्षकों का प्रमाण-पत्र फ र्जी है और ये फ र्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित है़ं ऐसे शिक्षकों द्वारा अवैध रूप से नियुक्त होकर सरकारी राशि प्राप्त की जा रही है़ यह वित्तीय धोखाधड़ी का मामला है़
संशय में डीइओ कार्यालय
अपने पत्र में डीइओ ने बताया है कि हरसिद्धि के यादवपुर ग्राम निवासी हरेश कुमार सिंह द्वारा इन शिक्षकों के फ र्जी प्रमाण पत्र कर कार्यरत होने की सूचना दी गयी थी, जिसके आधार पर डीपीओ स्थापना द्वारा पत्रंक 844 के माध्यम से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकार उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को सत्यापन के लिए इन शिक्षकों प्रमाण पत्र भेजा गया, जिसे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकार के पत्रंक 8685 के माध्यम से प्रमाण पत्रों को सत्य बताया गया. परंतु इन्हीं शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के बारे में हरसिद्धि प्रखंड के सोनबरसा निवासी चंदेश्वर सहनी ने सूचना के अधिकार के तहत सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकार उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से वैधता के संबंध में सूचना की मांग की तो सचिव ने अपने पत्रंक 509 व डाक के माध्यम से बताया गया कि ये सभी प्रमाण पत्र उनके कार्यालय द्वारा निर्गत नहीं किये गये है़ इस प्रकार पत्र में भिन्नता होने पर विभाग संशय में आ गया है़
डीपीओ ने किया पत्रचार
परीक्षा नियामक प्राधिकार उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा पत्रों में भिन्नता पाये जाने के बाद डीपीओ स्थापना द्वारा पत्रंक 1508 दिनांक तीन नवंबर 2014 को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकार उत्तर प्रदेश को स्थिति स्पष्ट करने के लिए लिखा गया़
इसके जवाब में सचिव ने पत्रंक 6518 दिनांक 11 नवंबरी 14 के माध्यम से बताया कि कार्यालय के पत्रंक 509/12-13 दिनांक 17 मई 2012 व पत्रंक 510 दिनांक 17 मई 2012 द्वारा निर्गत किया गया पत्र सही है़ ऐसी स्थिति में पत्रंक 8586 का पत्र कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें