10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व एचएम ने की 51 हजार की अवैध निकासी

मोतिहारीः सुगौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लालपरसा के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभार देने के बाद भी बीइओ के मिलीभगत से 51 हजार रुपये बैंक खाते से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रीना देवी ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ […]

मोतिहारीः सुगौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लालपरसा के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभार देने के बाद भी बीइओ के मिलीभगत से 51 हजार रुपये बैंक खाते से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रीना देवी ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को पत्र लिख कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर सरकारी राशि की अवैध निकासी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. पदाधिकारियों को दिये पत्र में प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि डीपीओ स्थापना के निर्देश पर 24 अप्रैल 13 को उन्हें विद्यालय का प्रभार मिला.

उन्होंने बताया है कि विद्यालय के तीन खाते हैं, जिसमें से बीइओ द्वारा केवल एक खाता संख्या 4441710110003372 के लिए उनका हस्ताक्षर अभिप्रमाणित किया गया और दो खाता संख्या 444710110004344 एवं 3033 के लिए बार-बार कहने व पत्र लिखने के बाद भी बीइओ द्वारा हस्ताक्षर को अभिप्रमाणित नहीं किया गया है. हालांकि प्रभार लेने के बाद प्रधानाध्यापिका द्वारा बैंक ऑफ इंडिया सुकुल पाकड़ के शाखा प्रबंधक को 22 मई 13 को पत्र लिखकर खाता संख्या 444710110004344 के संचालन पर रोक लगाने की बात कही थी. बावजूद इसके बीइओ सुगौली के लिखित आदेश पर बैंक द्वारा 14 जून को उक्त बैंक खाता से 51 हजार रुपये की निकासी की गयी है.

इस प्रकार सरकारी राशि की अवैध निकासी करना बीइओ की अनियमितता है. इस संबंध में पूछे जाने पर सुगौली बीइओ गौहर अंजूम ने बताया कि विद्यालय में हुए निर्माण कार्य के भुगतान के लिए राशि की निकासी की गयी है. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद झा ने मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पहले बीइओ को अपना पक्ष रखने के लिए पत्र दिया गया है. बीइओ का पत्र आने के बाद मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel