17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी से मांगी गयी 40 लाख की रंगदारी

मोतिहारी/पिपराकोठी : स्थानीय बाजार के कपड़ा व्यवसायी गजेंद्र महतो से एमएसीसी के नाम पर 40 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर व कॉल कर रंगदारी मांगी गयी है. नहीं देने पर व्यवसायी सहित पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद व्यवसायी सहित उनका […]

मोतिहारी/पिपराकोठी : स्थानीय बाजार के कपड़ा व्यवसायी गजेंद्र महतो से एमएसीसी के नाम पर 40 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर व कॉल कर रंगदारी मांगी गयी है. नहीं देने पर व्यवसायी सहित पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद व्यवसायी सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है. घटना को लेकर गजेंद्र ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि 18 अक्तूबर को वह मुजफ्फरपुर जा रहे थे.

मेहसी पहुंचे तो उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था एमसीसी, लाल सलाम. आपको सूचित किया जाता है कि पांच दिनों के अंदर 40 लाख रुपये की व्यवस्था कर बताये जगह पर पहुंचा दें, वरना पूरे परिवार सहित आपकी हत्या कर दी जायेगी. उसी मोबाइल नम्बर से 20 अक्तूबर की शाम कॉल कर रंगदारी मांगते हुए धमकी दी गयी. बदमाशों ने यह भी धमकी दी है कि ज्यादा होशियार नहीं बनना, तुम्हे पुलिस भी नहीं बचा पाएगी. प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

जिस मोबाइल से व्यवसायी के पास रंगदारी के लिए मैसेज भेजा गया है, उसका सीडीआर निकाला जा रहा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. बताते चले कि गजेंद्र पिपराकोठी के रहने वाला हैं. स्थानीय बाजार में कपड़े की नयी दुकान खोली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें