मोतिहारी : पूर्वी चंपारण सहित नेपाल के जलअधिग्रहित क्षेत्रों हुई मूसलाधार बारिश से जिले की नदियां एक बार फिर उफना गयी हैं और पानी का बहाव तेज हो गया है. बाढ़ फिर दस्तक दे दी है और अपना कहर बरपाने लगी है. गंडक नदी का पानी पूरी तरह से क्षेत्र में फैल गया है और बंजरिया सहित विभिन्न इलाकों में काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे इनका जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
इनके लिए आवागमन के लिए एक मात्र नाव ही सहारा बनकर रह गया है. एक सप्ताह पूर्व आयी बाढ़ का पानी भी पूरी तरह से कम भी नही हुआ था और लोग बाढ़ की विभीषिका से लोग उबरे भी नही थे कि मंगलवार को नेपाल जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हुई मुसलाधार बारिश का पानी बुधवार को यहां की नदियों में आने लगा. खेतों से लेकर घरों तक पानी लगातार पहुंच रहा है जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बंजरिया के करीब दर्जन भर पंचायतों में पानी का फैलाव है.
चैलाहा- फुलवार मार्ग पूरी तरह से डूब गया है और प्रखण्ड व अंचल कार्यालय से लेकर बारवाडीह नहर तक की स्थिति काफी खराब हो गयी है. गोबरी,फुलवार,रोहिनिया,जनेरवा,पंचरूखा पूर्वी व पंचरूखा मध्य सहित कई पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं बुधवार को दिन भर बारिश होने से अन्य कई परेशानी बनी रही. मवेशियों के लिए चारा का अभाव रहा.