जमादार को चिकित्सक ने किया पटना रेफर
Advertisement
ट्रक चालक ने जमादार सहित तीन को कुचला
जमादार को चिकित्सक ने किया पटना रेफर पीपराकोठी : स्थानीय थाने के कार्यरत जमादार रामजी सिंह सहित तीन पुलिस बल को मंगलवार की रात एक ट्रक चालक ने जान से मारने की नीयत से ठोकर मार कर भाग निकला है. घायल जमादार की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना […]
पीपराकोठी : स्थानीय थाने के कार्यरत जमादार रामजी सिंह सहित तीन पुलिस बल को मंगलवार की रात एक ट्रक चालक ने जान से मारने की नीयत से ठोकर मार कर भाग निकला है. घायल जमादार की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि गश्ती के दौरान मंगलवार की रात करीब ढाई बजे के आसपास जमादार को ट्रक ने ठोकर मार दिया है.
थाना के जमादार रामजी सिंह व सदलबल एनएच 28 पर रात्रि गश्ती कर मठबनंवारी से लौट कर हरपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे और इसी क्रम में पुलिस टीम ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया कि ट्रक के चालक ने अपने गाड़ी को नचाते हुए जमादार श्री सिंह सहित सिपाही शंभु पंडित व केसउर सिंह को अपने चपेट में ले लिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस वाहन के चालक हरिकिशोर प्रसाद व एक सिपाही पुण्यदेव सिंह बच गये. घटना के बाद ट्रक चालक अपने गाड़ी को लेकर भाग निकला. वहीं पुलिस वाहन के चालक व एक सिपाही घटना की सूचना थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन को दिया और सभी घायलों को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने जमादार की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना के लिए रेफर कर दिया है. घायल दोनों सिपाही की स्थिति ठीक बताई जा रही है. घटना की सूचना पर जमादार के परिवार वाले पहुंच चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement