13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे भाई ने प्रेम प्रसंग में लड़की भगा कर की शादी, परिजनों ने जतायी आशंका, रंजिश में की गयी बड़े भाई की हत्या

मोतिहारी : जिले के तुरकौलिया थाने के मेला छपरा में प्रेम-प्रसंग में शादी किये जाने के प्रतिशोध में बड़े भाई की चाकू से गोद कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में पाया है. लड़की के परिजनों ने रंजिश में पीट-पीट कर मारने और चाकू से गोद कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. […]

मोतिहारी : जिले के तुरकौलिया थाने के मेला छपरा में प्रेम-प्रसंग में शादी किये जाने के प्रतिशोध में बड़े भाई की चाकू से गोद कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में पाया है. लड़की के परिजनों ने रंजिश में पीट-पीट कर मारने और चाकू से गोद कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार, जिले के तुरकौलिया थाने के मेला छपरा निवासी भारत राय का पुत्र कर्ण दो माह पहले पड़ोस की लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग में फरार हो गया था. इस मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद कर्ण ने लड़की के साथ अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रेमी युगलों को एक साथ रहने की अनुमति भी मिल गयी. इधर, दो रोज से कर्ण का भाई बागेश्वर अचानक गायब हो गया था. उसका शव घर से करीब 500 गज की दूरी पर मिला. बागेश्वर के परिजन पड़ोसी पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका कहना है कि प्रेम-प्रसंग में कर्ण के शादी किये जाने के प्रतिशोध में बड़े भाई बागेश्वर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें